27.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

खलारी में चारु मजूमदार और एके राय को दी गयी श्रद्धांजलि

क्रांतिकारी नेता चारु मजूमदार और पूर्व सांसद एके राय का शहादत दिवस मनाया गया.

खलारी. भाकपा माले द्वारा खलारी बाजारटांड में पार्टी के वरिष्ठ नेता अशोक राम की अध्यक्षता में क्रांतिकारी नेता चारु मजूमदार और पूर्व सांसद एके राय का शहादत दिवस मनाया गया. इस अवसर पर दक्षिणी छोटानागपुर प्रमंडल के प्रदेश प्रभारी मोहन दत्त ने कहा कि आज के दौर में कॉरपोरेट परस्त, सांप्रदायिक और फासीवादी ताकतें देश के लोकतंत्र, संविधान और आम जनता के अधिकारों पर हमला कर रही है. ऐसे समय में चारु मजूमदार की क्रांतिकारी विचारधारा और एके राय की जनपक्षधर राजनीति हमारे संघर्ष का मार्गदर्शन करती है. चारु मजूमदार को भारतीय कम्युनिस्ट आंदोलन का ‘चे ग्वेरा’ (क्यूबा क्रांति के नेता) माना जाता है, जिन्होंने नक्सलबाड़ी आंदोलन की अगुवाई की और शोषण विहीन समाज की स्थापना का सपना देखा. वहीं एके राय झारखंड के खनन क्षेत्र में श्रमिक अधिकारों के प्रखर योद्धा रहे, जिन्होंने अपनी सांसद पेंशन तक को ठुकरा कर आम जनता की सेवा को प्राथमिकता दी. मोहन दत्त ने कहा कि हमें ‘श्रम चोरी, वोट चोरी और लोकतंत्र की लूट’ के खिलाफ जनआंदोलन को तेज करना होगा. इसी उद्देश्य से एक संघर्ष टीम का गठन किया गया, जिसका सचिव अशोक राम को मनोनीत किया गया. बैठक में कन्हाई पांडेय, सूडान काल, अख्तर खान, फारुक खान, इरफान अंसारी, प्रदीप यादव, मुकेश दास, लखन यादव, कुंती देवी, रामकुमार गंझू, किशन भुइयां, संतोषी देवी, राहुल एक्का, पूजा देवी, सुनीता क्रिकेटर और बबीता देवी समेत कई कार्यकर्ता उपस्थित रहे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel