23.8 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

बचरा में स्वर्गीय ददई दुबे को दी गयी श्रद्धांजलि

आरसीएमएस के तत्वावधान में स्वर्गीय विंदेश्वरी दुबे स्मृति भवन में रविवार शाम शोकसभा का आयोजन किया गया.

पिपरवार. आरसीएमएस के तत्वावधान में स्वर्गीय विंदेश्वरी दुबे स्मृति भवन में रविवार शाम शोकसभा का आयोजन किया गया. इसमें आरसीएमएस के पूर्व केंद्रीय अध्यक्ष चंद्रशेखर दुबे उर्फ ददई दुबे के निधन पर दो मिनट का मौन धारण कर उनके चित्र पर श्रद्धांजलि दी गयी. इस अवसर पर वक्ताओं ने कहा कि ददई दुबे का निधन कोयला उद्योग के लिए अपूरणीय क्षति है. वे मजदूरों के मसीहा थे. अपने ट्रेड यूनियन काल में उन्होंने हजारो मजदूरों की सहायता की थी. वक्ताओं ने बताया कि उनका बचरा से विशेष लगाव था. उनकी ट्रेड यूनियन कैरियर की शुरुआत ही बचरा से हुई थी. कोयला खदानों के निजीकरण के समय से ही वे मजदूरों के हितों की लड़ाई लड़ते रहे हैं. अध्यक्षता क्षेत्रीय सचिव सतीश पांडेय ने की. मौके पर दिलीप गोस्वामी, गुंजन कुमारी सिंह, विद्यापति सिंह, रीना देवी, अभय सिंह, रवींद्रनाथ सिंह, मुंद्रिका प्रसाद, ओमप्रकाश प्रजापति, भीम प्रसाद मेहता, बाबूलाल राम सहित सभी ट्रेड यूनियन के नेता शामिल थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel