24.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

पीएम मोदी और सीएम हेमंत सोरेन ने भगवान बिरसा मुंडा के वंशज मंगल मुंडा को दी श्रद्धांजलि, कही ये बात

Tribute To Mangal Munda: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने भगवान बिरसा मुंडा के वंशज मंगल मुंडा को श्रद्धांजलि दी है.

Tribute To Mangal Munda|Ranchi News|प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने भगवान बिरसा मुंडा के वंशज मंगल के निधन पर दुख व्यक्त किया है. पीएम ने भगवान बिरसा के वंशन को श्रद्धांजलि देते हुए परिजनों के प्रति संवेदना व्यक्त की है.

प्रधानमंत्री मोदी ने ‘एक्स’ पर दी श्रद्धांजलि

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोशल मीडिया साइट ‘एक्स’ (पहले ट्विटर) पर शुक्रवार को लिखा, ‘भगवान बिरसा मुंडा के वंशज मंगल मुंडा के निधन से अत्यंत दुख हुआ है. उनका जाना उनके परिवार के साथ ही झारखंड के जनजातीय समाज के लिए भी अपूरणीय क्षति है. शोक की इस घड़ी में ईश्वर उनके परिजनों को संबल प्रदान करें. ओम शांति!’

मंगल मुंडा को श्रद्धांजलि देने पहुंचे मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन.

28 नवंबर की रात को 12:30 बजे हुआ मंगल मुंडा का निधन

धरती आबा के वंशज की 28 नवंबर का आधी रात के बाद 12:30 बजे रिम्स में निधन हो गया. 25 नवंबर को खूंटी में सड़क दुर्घटना में गंभीर रूप से घायल होने के बाद मंगल मुंडा (45) को बेहतर इलाज के लिए रांची लाया गया था. तब से वह राजेंद्र इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेज (रिम्स) के ट्रॉमा सेंटर में भर्ती थे. सीएम समेत झारखंड के कई बड़े नेता उनका हाल-चाल जानने रिम्स पहुंचे थे. उनके इलाज के लिए डॉक्टरों की एक विशेष टीम बनाई गई थी. हालांकि, उन्हें बचाया न जा सका.

Hemant Soren Pays Tribute To Mangal Munda
मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने धरती आबा के वंशज मंगल मुंडा को दी भावभीनी श्रद्धांजलि. फोटो : प्रभात खबर

रिम्स जाकर सीएम ने मंगल मुंडा के पार्थिक शरीर पर पुष्प चक्र अर्पित किए

शुक्रवार को जैसे ही उनके निधन की सूचना मिली, मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने रिम्स जाकर दिवंगत मंगल मुंडा के पार्थिव शरीर पर पुष्प-चक्र अर्पित कर उन्हें भावभीनी श्रद्धांजलि दी. मुख्यमंत्री ने ईश्वर से पुण्यात्मा को अपने श्रीचरणों में स्थान एवं शोकाकुल परिजनों को इस दुःख को सहन करने की शक्ति प्रदान करने की कामना की.

भगवान बिरसा के वंशजों को हरसंभव मदद का सीएम ने दिया भरोसा

मुख्यमंत्री ने शोक संतप्त परिजनों से मुलाकात कर गहरी संवेदना प्रकट करते हुए उन्हें सांत्वना दी. मुख्यमंत्री ने दिवंगत मंगल मुंडा के परिजनों को राज्य सरकार के स्तर से हरसंभव मदद का भरोसा दिया.

चंपाई सोरेन ने ‘एक्स’ पर मंगल मुंडा को दी श्रद्धांजलि

झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री और भाजपा नेता चंपाई सोरेन ने भी मंगल मुंडा के निधन पर दुख व्यक्त किया है. उन्होंने ‘एक्स’ पर लिखा है, ‘धरती आबा भगवान बिरसा मुंडा के वंशज मंगल मुंडा के निधन की दुखद खबर से मर्माहत हूं. यह झारखंड एवं देश भर के आदिवासी समाज के लिए एक अपूरणीय क्षति है. मरांग बुरू दिवंगत आत्मा को शांति प्रदान करें तथा परिजनों को यह दुःख सहने की शक्ति दें. अंतिम जोहार!’

Also Read

Mangal Munda Death: भगवान बिरसा मुंडा के वंशज मंगल मुंडा नहीं रहे, रिम्स में हुई मौत

Mithilesh Jha
Mithilesh Jha
प्रभात खबर में दो दशक से अधिक का करियर. कलकत्ता विश्वविद्यालय से कॉमर्स ग्रेजुएट. झारखंड और बंगाल में प्रिंट और डिजिटल में काम करने का अनुभव. राजनीतिक, सामाजिक, राष्ट्रीय-अंतरराष्ट्रीय विषयों के अलावा क्लाइमेट चेंज, नवीकरणीय ऊर्जा (RE) और ग्रामीण पत्रकारिता में विशेष रुचि. प्रभात खबर के सेंट्रल डेस्क और रूरल डेस्क के बाद प्रभात खबर डिजिटल में नेशनल, इंटरनेशनल डेस्क पर काम. वर्तमान में झारखंड हेड के पद पर कार्यरत.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel