मैक्लुस्कीगंज. मैक्लुस्कीगंज थाना क्षेत्र के दुल्ली में टर्बो ट्रक व बोलेनो कार में भिड़ंत हो गयी. इससे कार सवार व्यक्ति को गंभीर चोट आयी है. घटना दिन के 12 बजे की बतायी जाती है. टर्बो ट्रक मैक्लुस्कीगंज से ईंट लेकर रांची की तरफ जा रहा था. इसी क्रम में उक्त थाना क्षेत्र के दुल्ली में विपरीत दिशा से आ रही बोलेनो कार से सीधी भिड़ंत हो गयी. घटना में कार सवार ब्राम्बे निवासी अनिल तिग्गा को सिर में गंभीर चोट आयी. वहीं मांडर निवासी प्रसाद कच्छप, मूरगु निवासी आशीष खलखो व ब्राम्बे निवासी शंकर तिग्गा आंशिक रूप से चोटिल हैं. वहीं दुर्घटना में ट्रक व कार का अगला हिस्सा क्षतिग्रस्त हो गया. घटना के तुरंत बाद घायलों को अस्पताल ले जाया गया. ट्रक रांची धुर्वा निवासी दीपक सिंह का बताया जाता है. सूचना मिलने पर स्थानीय पुलिस घटनास्थल पर पहुंच चुकी थी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है