प्रतिनिधि, मैक्लुस्कीगंज.
पुलिस ने अवैध शराब की बिक्री व परिवहन करते दो लोगों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया. थाना प्रभारी धनंजय बैठा ने बताया कि अवैध रूप से शराब की बिक्री करने की सूचना मिल रही थी. जिसके आधार पर थाना क्षेत्र के धमधमियां के अगरवा में दो लोगों को अवैध रूप से शराब का परिवहन व बिक्री करते पकड़ लिया गया. पुलिस अवर निरीक्षक डेगन कुमार ने बलों के साथ चेकिंग अभियान चलाया गया. पकड़े गये आरोपियों में मुबारकपुर, तुल्सीगढ़, थाना चंडी, नालंदा बिहार निवासी विकास कुमार (35) व ग्राम ढकनियां के प्रीतम कुमार (30) शामिल हैं. पुलिस ने अंग्रेजी शराब की 51 बोतलें व धंधे में प्रयुक्त बाइक जेएच01 इटी 0690 बरामद किया है. गिरफ्तार लोगों के विरुद्ध कार्रवाई करते हुए न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है. उधर थाना प्रभारी ने थाना क्षेत्र में अवैध रूप से शराब के धंधे में लिप्त लोगों को चेतावनी दी है.फ़ोटो 1 – विकास कुमार.
फ़ोटो 2 – प्रीतम कुमार.B
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है