अनगड़ा.
अनगड़ा-हुंडरू फॉल मार्ग के गेतलसूद बूटी मोड़ में शाम करीब 7.30 बजे दो बाइक असंतुलित होकर पेड़ से टकरा गये. हादसे में चार युवक घायल हो गये. चारों घायल युवक बड़कुंबा नामकुम के रहने वाले हैं. घायलों में प्रतीक मिंज, अनीश कुमार, अनुराग मिंज व सुशांत कुमार शामिल हैं. सभी घायलों को ग्रामीणों ने सीएचसी अनगड़ा पहुंचाया. जहां से गंभीर रूप से घायल प्रतीक मिंज को रिम्स रेफर किया गया. मिली जानकारी के अनुसार चारों युवक दो बाइक में सवार होकर हुंडरू फॉल से लौट रहे थे. तेज रफ्तार होने के कार दोनों बाइक असंतुलित होकर पेड़ से टकरा गयी. बाइक चला रहे युवकों ने हेलमेट नहीं पहना था.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है