पिपरवार.
पिपरवार थाना परिसर में शुक्रवार को थाना दिवस का आयोजन किया गया. टंडवा एसडीपीओ प्रभात रंजन बरवार की अध्यक्षता में दो मामलों का निबटारा किया गया. पिपरवार पुलिस ने होसिर निवासी जगदीश महतो की दो पत्नियों के बच्चों के बीच जमीन बंटवारे संबंधी विवाद को स्वविवेक से निबटाया. वहीं, गीता एक्का व अमर कुमार का खोया मोबाइल फोन पुलिस ने खोज कर वापस किया. थाना दिवस पर ग्रामीणों ने कल्याणपुर-बहेरा रोड में कंस्ट्रक्शन कंपनी द्वारा काम खत्म होने के बाद निर्माण सामग्री नहीं हटाये जाने की शिकायत की. बताया गया कि इससे आवागमन में परेशानी हो रही है. सात वर्षों के बाद अभी बहेरा-कल्याणपुर रोड से यात्री बसों का आवागमन शुरू हो गया है. लेकिन सड़क पर निर्माण सामग्री होने से लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. इस पर संज्ञान लेते हुए एसडीपीओ ने थाना प्रभारी को संवेदक से बात कर बाधा मुक्त यातायात सुनिश्चित कराने का निर्देश दिया. मौके पर टंडवा प्रखंड कर्मचारी अंबिका प्रसाद सहित काफी संख्या में ग्रामीण उपस्थित थे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है