नामकुम.
थाना क्षेत्र के लोवाडीह रियाडा जानेवाली गली में नाली निर्माण के लिए खुदाई के दौरान बिजली खंभा गिर गया. जिससे 11 हजार वोल्ट का तार टूट कर गिर गया. विद्युत प्रवाहित तार की चपेट में आने दो कुत्तों की मौत हो गयी. स्थानीय लोगों ने बिजली विभाग को सूचना देकर बिजली आपूर्ति बंद करायी. स्थानीय लोगों का आरोप है कि विभाग की लापरवाही के कारण हादसा हुआ है. विभाग ने समय पर बिजली तारों की जांच और रखरखाव नहीं करता है.कुछ दिनों पहले दीवार गिरने से मजदूर की हुई थी मौत :
जिस स्थान पर दुर्घटना हुई उससे कुछ दूर पहले ही नाली निर्माण कर रहे मजदूर पर दीवार गिर गयी थी. दीवार में दबकर मजदूर की मौत हो गयी थी. जिसमें ठेकेदार की लापरवाही सामने आयी थी. ठेकेदार ने स्थानीय पुलिस को सूचना दिये बगैर ही मजदूर का शव उसके घर मुर्शिदाबाद भेज दिया था.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है