रांची. अरगोड़ा चौक के पास स्थित माइक्रो बार में दो गुटों में मंगलवार को मारपीट हुई. मौके पर पहुंची पुलिस के साथ भी नशे में धुत लोग उलझ गये. पुलिसकर्मियों के साथ धक्का मुक्की की. भीड़ को नियंत्रण में करने के लिए पुलिस को हल्का लाठीचार्ज करना पड़ा, तब मामला शांत हुआ. पुलिस ने तीन लोगों को हिरासत में लिया है. सूत्र बताते हैं कि बार में कुछ लोग शराब पी रहे थे. एक गुट के लोगों ने दूसरे गुट की युवती पर कुछ कमेंट किया. इसके बाद दोनों गुट के लोग एक दूसरे से भीड़ गये. मारपीट करते हुए दोनों गुट के लोग बार से बाहर निकले. इसके बाद बाहर भी मारपीट करने लगे. घटना की जानकारी मिलने के बाद तीन थानों की पुलिस मौके पर पहुंची. पुलिस ने दोनों गुटों को हटाने का प्रयास किया, तब कुछ युवक पुलिसकर्मियों के साथ उलझ गये और धक्का मुक्की करने लगे. पुलिस ने तीन लोगों को हिरासत में लिया है. जबकि दो वाहनो कि जब्त कर थाना ले गयी है.
नामकरण बोर्ड पर कालिख पोतने का आरोप
रांची . इंटरनेशनल रौनियार वैश्य फेडरेशन की ओर से नामकरण बोर्ड पर कालिख पोतने और बोर्ड गायब करने की शिकायत की गयी है. झारखंड प्रभार शंकर प्रसाद ने बताया कि रातू रोड कब्रिस्तान के सामने सार्वजनिक मार्ग पर दिशा-निर्देश को लेकर जो बोर्ड लगाये गये थे, उनमें से एक रौनियार पथ नामक बोर्ड पर कुछ अराजक तत्वों द्वारा कालिख पोत दी गयी. अब बोर्ड वहां से पूरी तरह से हटा दिया गया है. उसकी जगह एक निजी नर्सिंग होम के नाम का बोर्ड लगा दिया गया है. यह कृत्य न केवल सार्वजनिक संपत्ति के साथ छेड़छाड़ है. इससे संबंधित शिकायत केंद्रीय राज्य मंत्री, रांची विधायक, मुख्य सचिव झारखंड, उपायुक्त, अनुमंडल पदाधिकारी, नगर आयुक्त नगर निगम रांची से की गयी.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है