24.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

अवैध बालू लदा दो हाइवा जब्त, चार हिरासत में*रेकी कर रहा स्कॉर्पियो भी जप्त

नगड़ी थाना क्षेत्र के रांची-गुमला रोड से अवैध रूप से बालू लेकर आ रहे दो हाइवा व रेकी करते स्कॉर्पियो को नगड़ी थाना पुलिस ने जब्त किया है.

प्रतिनिधि, रातू.

नगड़ी थाना क्षेत्र के रांची-गुमला रोड से अवैध रूप से बालू लेकर आ रहे दो हाइवा व रेकी करते स्कॉर्पियो को नगड़ी थाना पुलिस ने जब्त किया है. बालू के अवैध कारोबार में शामिल उक्त तीनों वाहनों के चालक व सह चालक समेत चार लोगों को भी हिरासत में लिया गया है. जानकारी के अनुसार शनिवार की रात लगभग 3.50 बजे नगड़ी पुलिस के गश्त दल को गुमला की ओर से अवैध बालू लदे कुछ वाहनों के आने की सूचना मिली. पुलिस को एक स्कॉर्पियो गुमला की ओर से आते दिखा और उसके पीछे कई वाहन भी दिखे. स्कॉर्पियो जेएच 01एफएफ 0777 को रोका तो उसके पीछे एक दस चक्का हाइवा जेएच 01 सीजे 8899 व 12 चक्का हाइवा जेएच 01 एफएन 3348, जिसमें बालू लदा मिला. पुलिस ने हाइवा के चालक से जब बालू के कागजात की मांग की तो उन्होंने बताया कि उक्त बालू के कागजात स्कॉर्पियो चालक के पास है. लेकिन स्कॉर्पियो चालक किसी तरह की कोई कागजात नहीं दे पाया. नगड़ी पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए तीनों वाहनों को जब्तकर स्कॉर्पियो के चालक जरियाडीह थाना क्षेत्र के लापा बड़काटोली, खूंटी निवासी प्रेमनाथ साव व हाइवा के चालक प्रदीप कुमार, राजेश उरांव व सह चालक बुद्धराम होरो को हिरासत में ले लिया. मामले की जानकारी पुलिस ने जिला खनन पदाधिकारी को भी दे दी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel