रांची. केंद्रीय सड़क, परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी ने झारखंड में चल रही एनएच और एनएचएआइ की परियोजनाएं गिनायी. कहा कि इन योजनाओं से राज्य को बड़ा लाभ होगा. झारखंड में जल्द ही दो लाख करोड़ की योजनाएं धरातल पर उतरेंगी. इससे केवल ट्रैफिक की समस्या ही नहीं सुलझेगी, बल्कि लॉजिस्टिक खर्च काफी कम होगा. इससे व्यापार बढ़ेगा. युवाओं को रोजगार मिलेगा. श्री गडकरी ने बताया कि वाराणसी-रांची-कोलकाता परियोजना मार्च 2028 में पूरी हो जायेगी. झारखंड में 203 किमी लंबा काम हो रहा है. इस पर 10 हजार करोड़ खर्च होंगे. वहीं रांची-वाराणसी फोर लेन परियोजना का काम जनवरी 2028 में पूरा होना है. इसके बन जाने से रांची से वाराणसी साढ़े चार घंटे में जा सकेंगे. इससे गढ़वा, पलामू, लातेहार व उससे सटे जिलों को बड़ा लाभ होगा. बासुकीनाथ से देवघर फोरलेन सड़क बनने से बड़ा लाभ होगा. वहीं, महागामा से हंसडीहा सड़क 2025 में पूरा होना है, इसका भी क्षेत्र के लोगों को बड़ा लाभ मिलेगा. उसी तरह रांची से पटना फोर लेन इकोनॉमिक कॉरिडोर का पूरा काम दिसंबर 2027 में पूर्ण होने से पटना की दूरी पांच घंटे में तय की जा सकेगी. साहिबगंज में गंगा ब्रिज भी जल्द बन जायेगा. रायपुर-धनबाद कॉरिडोर का काम पूरा होने से यात्रा काफी समय में होगा. इससे लॉजिस्टिक खर्च पूरी तरह कम हो जायेगा़
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है