24.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Ranchi news : चार लाख के 1.7 किलो अफीम के साथ दो तस्कर गिरफ्तार

पुलिस ने गुप्त सूचना पर हरदाग में घेराबंदी की

रांची . तुपुदाना ओपी क्षेत्र अंतर्गत वास्तु विहार (हरदाग) में अफीम तस्करों के खिलाफ पुलिस ने कार्रवाई की. पुलिस ने अफीम की बड़ी खेप के साथ दो तस्करों को गिरफ्तार किया है. इनके पास से चार लाख कीमत की 1.7 किलो अफीम बरामद की गयी है. गिरफ्तार आरोपियों की पहचान कैलाश मुंडा (31) और सुगना मुंडा (18 ) के रूप में की गयी, जो खूंटी जिले के रहने वाले हैं. यह जानकारी डीआइजी सह एसएसपी चंदन सिन्हा ने प्रेस काॅन्फ्रेंस में दी. उन्होंने बताया कि कैलाश मुंडा ने अपने खेत में अफीम की खेती की और बेचने के लिए ग्राहक भी उसी ने खोजा. दूसरा महत्वपूर्ण बात यह है कि इसकी सूचना पुलिस को ऐसे व्यक्ति ने दी, जो पहले अफीम की तस्करी से जुड़ा हुआ था, अब वह मुख्य धारा से जुड़ गया है. एसएसपी ने बताया कि पुलिस को 16 जुलाई की रात करीब 11:20 बजे सूचना मिली थी कि दो व्यक्ति अफीम लेकर किसी ग्राहक का इंतजार कर रहे हैं. सूचना की पुष्टि होते ही हटिया डीएसपी प्रमोद कुमार मिश्रा के नेतृत्व में टीम का गठन हुआ और कार्रवाई की गयी. पुलिस टीम के पहुंचते ही दोनों ने भागने की कोशिश की, लेकिन सशस्त्र बल की मदद से उन्हें पकड़ लिया गया. उनके पास से 1.7 किलोग्राम गाढ़ा अफीम और एक स्पाेर्ट्स बाइक बरामद की गयी. पूछताछ में आरोपियों ने खुलासा किया कि वे अफीम खूंटी से लेकर आये थे और ग्राहक को बेचने की फिराक में थे. पुलिस अब मामले की तह तक जाकर यह पता लगाने की कोशिश कर रही है कि इस तस्करी गिरोह से और कौन-कौन लोग जुड़े हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel