प्रतिनिधि, खलारी.
खलारी थाना पुलिस ने मंगलवार को मोटरसाइकिल संख्या जेएच01एफएच/8958 समेत दो युवकों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. जानकारी के अनुसार थाना क्षेत्र अंतर्गत जेहलीटांड़ से 26 जुलाई की रात उक्त बाइक की चोरी हुई थी. मामले में जेहलीटांड़ निवासी मोटरसाइकिल मालिक राहुल हांसदा के लिखित शिकायत पर थाना में कांड संख्या 53/2025, धारा 303(2) बीएनएस के तहत प्राथमिकी दर्ज करायी थी. पुलिस ने थाना अंतर्गत हुटाप मोड़ जंगल के पास से चोरी की बाइक के साथ दो आरोपियों जेहलीटांड़ निवासी संदीप सिंह (21) पिता मुनेश्वर सिंह और करण दास (19) पिता स्व कलेश्वर दास ग्राम शांतिनगर बाजारटांड़, थाना मैक्लुस्कीगंज निवासी शामिल हैं. छापेमारी दल में थाना प्रभारी पुलिस निरीक्षक जयदीप टोप्पो, कपिलदेव यादव, शंकर राम व खलारी थाना सशस्त्र बल शामिल थे.29 खलारी 04:- बरामद मोटरसाइकिल के साथ चोरी के आरोपी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है