पिपरवार. थाना क्षेत्र के तरवां गांव के आगरटोला में लावारिस घूम रहे एक विक्षिप्त को नाम नहीं बता पाना बहुत भारी पड़ा. हफुआ गांव के दो युवकों ने विक्षिप्त के मुंह से नाम बुलवाने के लिए उसकी निर्ममता पूर्वक पिटाई कर दी. विक्षिप्त को दौड़ा-दौड़ा कचरे से पीटा गया. पिटाई के दौरान जब विक्षिप्त का टी-शर्ट फट गया तो लाल टी-शर्ट पहने एक पिटने वाले युवक ने उसे अपनी टी-शर्ट पहनने के लिए दिया. इसके बाद पुन: उसकी पिटाई करने लगे. इतना ही नहीं पिटाई करने के दौरान दोनों युवकों ने विक्षिप्त के साथ वीडियो भी बनाया और सोशल मीडिया में वायरल कर दिया. इस दौरान किसी ने भी विक्षिप्त को बचाने की कोशिश नहीं की. वीडियो में दिख रहा है कि विक्षिप्त उन दरिंदे युवकों से बचने का प्रयास कर रहा है, लेकिन मार पड़ने पर भी आह तक नहीं भर पा रहा है. सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल होने के बाद गांव के कुछ जागरूक युवकों ने रविवार को पिपरवार पुलिस को सूचित किया. पुलिस विक्षिप्त युवक को अपने साथ ले आयी. इस दौरान पुलिस मारपीट करने वाले युवकों के यहां भी गयी. लेकिन वे घर पर नहीं मिले. इस संबंध में थाना प्रभारी अभय कुमार ने बताया कि विक्षिप्त का इलाज कराया गया है. अभी तक किसी ने लिखित शिकायत नहीं की है. पुलिस मामले की जांच कर रही है. लेकिन थाना प्रभारी ने यह नहीं बताया कि किस अस्पताल में इलाज कराया और अभी वह कहां है. ग्रामीण वायरल वीडियो के आधार पर पुलिस से कार्रवाई की मांग कर रहे हैं.
शर्मनाक
पुलिस को दी गयी है सूचना, कार्रवाई का इंतजार कर रहे हैं लोग
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है