रांची. आजसू पार्टी के केंद्रीय अध्यक्ष सुदेश महतो ने कहा कि राज्य में बेरोजगारी चरम पर है. सरकार ने युवाओं व छात्रों को छला है. नौकरियां सिर्फ कागजों पर हैं. सरकार की प्राथमिकता शिक्षा में गुणात्मक सुधार करने की नहीं है, बल्कि राजनीतिक स्वार्थ के लिए राज्यपाल के अधिकारों पर प्रहार करना है. उन्होंने कहा कि कुलपति का चयन अब सरकार करेगी, जो युवाओं के अधिकारों पर कुठाराघात है. श्री महतो मंगलवार को पार्टी कार्यालय में आजसू छात्र संघ द्वारा आयोजित मिलन समारोह को संबोधित कर रहे थे.
आजसू ने इतिहास रचा है और संघर्ष कर अलग राज्य लिया
मौके पर केंद्रीय उपाध्यक्ष प्रवीण प्रभाकर ने कहा कि आजसू ने इतिहास रचा है और संघर्ष कर अलग राज्य लिया है. हमारी पार्टी छात्रों, युवाओं और सभी वर्गों के लिए हमेशा संघर्ष करती रही है. हम सरकार के खिलाफ मजबूती से लड़ेंगे. हमारा लक्ष्य सामाजिक न्याय और समृद्ध झारखंड का है. मिलन समारोह में झारखंड छात्र मोर्चा के प्रताप सिंह के नेतृत्व में रांची, बोकारो, देवघर, चतरा और गिरिडीह जिलों से कई छात्रों ने आजसू की सदस्यता ली. रांची से विद्यानंद राय, ऋषभ सिंह, अरुण चौहान, राहुल पासवान, पृथ्वी एक्का, राजा चौहान, सिकंदर मुंडा, अनुराग ठाकुर, रोहन चौहान आदि शामिल हुए. बैठक में दीपक महतो, संजय मेहता, बसंत महतो, कुमुद वर्मा, परवाज खान, ऋतुराज शाहदेव, ओम वर्मा आदि उपस्थित थे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है