27.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

सिंबायोसिस पब्लिक स्कूल के वार्षिकोत्सव में नयी शिक्षा नीति पर क्या बोले केंद्रीय मंत्री अर्जुन मुंडा

सिंबायोसिस पब्लिक स्कूल के प्रबंध निदेशक अली अल अराफात ने केंद्रीय मंत्री अर्जुन मुंडा को शॉल एवं भगवान बिरसा मुंडा का प्रतीक चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया. इस मौके पर दिल्ली पब्लिक स्कूल के निदेशक राम सिंह, गुरु नानक पब्लिक स्कूल के प्रिंसिपल मनोहर लाल समेत अन्य मौजूद थे.

बुंडू : केंद्रीय मंत्री अर्जुन मुंडा ने कहा कि शिक्षा और नयी टेक्नोलॉजी विकास का मूल आधार है. नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में नयी शिक्षा नीति से भारत समृद्ध बनेगा. बुंडू स्थित सिंबायोसिस पब्लिक स्कूल के वार्षिकोत्सव पर वे बतौर मुख्य अतिथि बोल रहे थे. उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अगुवाई में भारत सरकार शिक्षा के सर्वांगीण विकास से उपेक्षित जनजाति समुदाय को जोड़कर शिक्षा के क्षेत्र में अहम कार्य कर रही है. जापान और रूस जैसे देशों में अपनी मातृभाषा से नयी टेक्नोलॉजी विकसित कर समृद्ध किया गया है. यह विद्यालय पंचपरगना क्षेत्र में बेहतर शिक्षा दे रहा है. विद्यालय के प्रबंध निदेशक अली अल अराफात ने केंद्रीय मंत्री अर्जुन मुंडा को शॉल एवं भगवान बिरसा मुंडा का प्रतीक चिन्ह भेंट किया गया.

उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले छात्र सम्मानित

प्रिंसिपल तराना बेगम ने स्वागत भाषण देते हुए विद्यालय के 17 वर्ष पूरे होने, शिक्षा में गुणात्मक सुधार व उत्कृष्ट प्रदर्शन का जिक्र किया. विद्यालय के छात्र-छात्राओं द्वारा रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया गया. इसमें बिरसा मुंडा पर आधारित नाटक, नृत्य, झारखंड एवं देश के विभिन्न राज्यों के सांस्कृतिक कार्यक्रम धार्मिक कार्यक्रमों में क्रिसमस की झांकी एवं मां दुर्गा द्वारा महिषासुर वध नाटक पेश किया गया. उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले छात्रों को पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया.

केंद्रीय मंत्री अर्जुन मुंडा को किया सम्मानित

विद्यालय के प्रबंध निदेशक अली अल अराफात ने केंद्रीय मंत्री अर्जुन मुंडा को शॉल एवं भगवान बिरसा मुंडा का प्रतीक चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया. इस मौके पर दिल्ली पब्लिक स्कूल के निदेशक राम सिंह, गुरु नानक पब्लिक स्कूल के प्रिंसिपल मनोहर लाल, मांडर ब्लिक स्कूल के प्रिंसिपल तौफीक आलम, बुंडू नगर पंचायत के उपाध्यक्ष सुनील कुमार जयसवाल, जिला परिषद सदस्य परमेश्वरी शांडिल, अधिवक्ता संघ के सचिव शिव शंकर महतो, भाजपा के वरिष्ठ नेता चौधरी महतो, भाजपा युवा मोर्चा के जिला अध्यक्ष विवेकानंद जयसवाल, रंजीत लहरी, ताराचंद मुंडा, अनूप साहू ,प्रो राजीव लोचन महतो ,श्याम कुमार महतो के अलावा शिक्षक कर्मचारी एवं गणमान्य लोग मौजूद थे.

Also Read: खरसावां गोलीकांड के शहीदों को श्रद्धांजलि देंगे CM हेमंत सोरेन, सभा को करेंगे संबोधित, ये है तैयारी

रिपोर्ट : आनंद राम महतो, बुंडू, रांची

Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel