23.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

19 जून को होगा रातू रोड एलिवेटेड कॉरिडोर का उद्घाटन, केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी करेंगे शुभारंभ

Ratu Road Elevated Corridor: केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी 19 जून को राजधानी के रातू रोड एलिवेटेड कॉरिडोर का उद्धाटन करेंगे. इसके साथ ही वो NHAI के अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक भी करेंगे.

Ratu Road Elevated Corridor: केंद्रीय सड़क और परिवहन मंत्री नितिन गडकरी 19 जून को झारखंड आने वाले हैं. यहां वे राजधानी रांची में नवनिर्मित रातू रोड एलिवेटेड कॉरिडोर का उदघाटन करेंगे. इसी दिन केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी एनएचएआइ (NHAI) के आला अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक भी करेंगे.

अधिकारियों को दिये गये निर्देश

इस दौरान केंद्रीय मंत्री झारखंड में चल रही योजनाओं की जानकारी और अपडेट लेंगे. इस संबंध में अधिकारियों को निर्देश दिये गये हैं. झारखंड में चल रही परियोजनाओं को भी समय सीमा में खत्म करने को लेकर निर्देश दिया जायेगा. केंद्रीय मंत्री झारखंड को कई नयी सौगात दे सकते हैं.

झारखंड की ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

भव्य होगा उदघाटन समारोह

इधर, केंद्रीय रक्षा राज्यमंत्री संजय सेठ ने बताया कि 19 जून का दिन राजधानी के लिए ऐतिहासिक होगा. इस दिन दशकों पुरानी मांग पूरी होने जा रही है. राजधानी की बड़ी आबादी को राहत मिलने वाली है. इस फ्लाईओवर के चालू होने पर शहरवासियों को जाम से निजात मिलेगी. उन्होंने बताया कि उद्घाटन समारोह भव्य होगा. केंद्रीय मंत्री का पूरा झारखंड आभारी है. सांसद ने बताया कि इस दिन को यादगार बनाया जायेगा. कार्यक्रम में झारखंडी परंपरा और संस्कृति की झलक दिखायी देगी. उदघाटन समारोह की तैयारी शुरू कर दी गयी है.

इसे भी पढ़ें झारखंड का वो गांव, जहां से अंग्रेजों ने भगवान बिरसा मुंडा को किया गिरफ्तार

संजय सेठ कर चुके हैं निरीक्षण

इससे पूर्व केंद्रीय रक्षा राज्य मंत्री संजय सेठ एवं रांची विधायक सीपी सिंह ने बाइक से रातू रोड एलिवेटेड कॉरिडोर का निरीक्षण किया था. इसपर राज्य के स्वास्थ्य मंत्री इरफान अंसारी ने उन्हें घेरा भी था. मंत्री इरफान ने कहा था कि 18 वर्षों तक झारखंड की सत्ता में रहते हुए जिन नेताओं ने ढंग का एक फ्लाईओवर तक नहीं बनाया, वे आज उसके नाम पर शो-ऑफ कर रहे हैं.

इसे भी पढ़ें

पलामू में पुलिस की बड़ी कार्रवाई, ट्रक से जब्त की 503 पेटी अंग्रेजी शराब, जानिये कितनी है कीमत

Jharkhand Bandh: सिरमटोली रैंप विवाद में 4 जून को झारखंड बंद का ऐलान, आज निकलेगा मशाल जुलूस

झारखंड के मजदूर की मलेशिया में संदेहास्पद मौत, परिवार ने सरकार से लगाई शव वापस लाने की गुहार

Rupali Das
Rupali Das
नमस्कार! मैं रुपाली दास, एक समर्पित पत्रकार हूं. एक साल से अधिक समय से पत्रकारिता के क्षेत्र में सक्रिय हूं. वर्तमान में प्रभात खबर में कार्यरत हूं. यहां झारखंड राज्य से जुड़े महत्वपूर्ण सामाजिक, राजनीतिक और जन सरोकार के मुद्दों पर आधारित खबरें लिखती हूं. इससे पहले दूरदर्शन, हिंदुस्तान, द फॉलोअप सहित अन्य प्रतिष्ठित समाचार माध्यमों के साथ भी काम करने का अनुभव है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel