प्रतिनिधि, डकरा.
एनके एरिया के ट्रेड यूनियन नेताओं ने शुक्रवार को पुरनाडीह और चूरी परियोजना में गेट मीटिंग की. संयुक्त मोर्चा के नेताओं ने दोनों परियोजना के मजदूरों को डकरा में नौ जुलाई को आयोजित कन्वेंशन की जानकारी दी. मिली जानकारी के अनुसार नौ जुलाई को आहूत राष्ट्रव्यापी हड़ताल के आलोक में सात जुलाई को डकरा वीआइपी क्लब में एक कन्वेंशन आयोजित किया जायेगा. जिसमें एनके, पिपरवार, मगध-संघमित्रा, आम्रपाली-चंद्रगुप्त और राजहरा एरिया के मजदूर शामिल हाेंगे. कन्वेंशन को पांचों एरिया में सक्रिय हड़ताल समर्थक ट्रेड यूनियनों ने आयोजित किया है. कन्वेंशन में शामिल होने के लिए मजदूरों से अपील की. मीटिंग को ललन प्रसाद सिंह, गोल्टेन प्रसाद यादव, ध्वजा राम धोबी, रवींद्र बैठा, प्रेम कुमार, शैलेश कुमार, रंथू उरांव, लखन गंझू आदि ने संबोधित किया.04 डकरा 01, चूरी गेट मीटिंग में शामिल लोग.B
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है