रातू.
नाई समाज की एकजुटता आनेवाले समय में समाज को नयी दिशा और दशा प्रदान करेगी. जिस समाज में एकजुटता होती है उस समाज के प्रगति को कोई नहीं रोक सकता. उक्त बातें हटिया के विधायक नवीन जायसवाल ने शनिवार को रातू के आमटांड़ स्थित ठाकुर बगीचा में 84 महासभा के 83वें अधिवेशन में बतौर मुख्य अतिथि कही. उन्होंने कहा कि समाज के उत्थान में शिक्षा महत्वपूर्ण है, इसलिए नाई समाज के लोगों को भी शिक्षा को अपनाना है. विशिष्ट अतिथि डॉ अनिल ठाकुर व डॉ कमलेश ठाकुर ने कहा कि आज हमारा समाज टुकड़ों में बंट गया है. हमें सभी संगठन को एक मंच पर लाने की जरूरत है. कहा कि आज हमारे समाज के लोग ऊंचे-ऊंचे पदों पर बैठे हैं, परंतु हमारी राजनीतिक भागीदारी शून्य है. मंच संचालन अनिल ठाकुर ने किया. मौके पर सुरेंद्र ठाकुर, मुकेश ठाकुर, राजू ठाकुर, सूर्यनाथ ठाकुर, फेकू ठाकुर, रामस्वरूप ठाकुर, नंदलाल ठाकुर, त्रिवेणी ठाकुर, अवधेश ठाकुर, विनोद ठाकुर, वीरेंद्र राम ठाकुर, भरत ठाकुर, राज किशोर ठाकुर, गुरुचरण ठाकुर, रवि ठाकुर, राजू ठाकुर, मुरारी ठाकुर, संतू ठाकुर व समाज के लोग मौजूद थे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है