पिपरवार. झारखंड लोकतांत्रिक क्रांतिकारी मोर्चा के तत्वावधान में पिपरवार जीएम ऑफिस के समक्ष असंगठित मजदूरों का अनिश्चितकालीन धरना प्रदर्शन शुरू हो गया. बचरा साइडिंग में हेम्स कंपनी के अंतर्गत काम करने वाले ये मजदूर एचपीसी की अनुशंसाओं के अनुसार वेतन देने की मांग कर रहे हैं. मजदूरों की शिकायत है कि उनसे महीने भर काम लिया जाता है और 15 से 20 दिनों का ही वेतन दिया जाता है. उनकी सीएमपीएफ की राशि भी नहीं काटी जाती है. वे अपनी मांगों को लेकर कई बार आंदोलन कर चुके हैं. आरोप है कि जब भी वे आंदोलन करते हैं. कंपनी के साथ लिखित एग्रीमेंट कर वेतन बढ़ोतरी का आश्वासन दिया जाता है. लेकिन हकीकत में कभी कंपनी मजदूरों का वेतन नहीं बढ़ाती है. मजदूरों ने बताया कि इस बार उन्हें एचपीसी से नीचे कोई समझौता मंजूर नहीं है. बाद में एसओपी नागेश गोपाल मजदूरों से बात की. मजदूरों से आग्रह किया कि उनकी मांगों को हेम्स कंपनी तक पहुंचा दिया जायेगा. फिलहाल अपना धरना स्थगित कर दें. इस पर मजदूर सहमत नहीं हुए. खबर लिखे जाने तक काफी संख्या में मजदूर जेएलकेएम नेताओं के साथ धरने पर बैठे थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है