रातू.
तिलता स्थित टेंडर बगीचा रोड नंबर-वन के प्रखंड पशुपालन पदाधिकारी मनोज कुमार के घर में गुरुवार को दोपहर करीब तीन बजे दो चोर घुस गये. लाेगों ने चोरी में शामिल एक युवक आलोक कुमार सिंह (25) को पकड़ कर पीटाई की और थाना पुलिस को सौंप दिया. चोरी में शामिल दूसरा युवक भागने में सफल रहा. पकड़ा गया आरोपी आलोक सिंह पंडरा ओपी क्षेत्र के बाजरा बिरसानगर निवासी सुरेश सिंह का पुत्र है. पुलिस ने आलोक के पास से 2000 रुपये नकद व चोरी में प्रयुक्त सलाई रेंच व ताला तोड़ने के सामान बरामद किये हैं. जानकारी के अनुसार मनोज कुमार लोहरदगा के भंडरा प्रखंड में पदस्थापित हैं. श्री कुमार के ड्यूटी जाने के बाद उनकी पत्नी घर में ताला लगाकर बच्चों के साथ कहीं गयी थीं. इसी बीच पड़ोसियों ने उनके घर में दो युवकों को ताला तोड़कर चोरी करते देख लिया. लोगों ने चोरों को घेरकर पकड़ कर जमकर पीटाई की और पुलिस के हवाले कर दिया.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है