नामकुम.
प्रकृति पर्व सरहुल पर केंद्रीय सरहुल पूजा समिति नामकुम ने सरहुल टांड़ व सरहुल पूजा समिति पूर्वी क्षेत्र नामकुम ने संयुक्त रूप से रामपुर गड़के में कार्यक्रम आयोजित किया. पाहनों ने अखड़ा में विधिवत पूजा अर्चना की. उन्होंने इस वर्ष बेहतर बारिश का अनुमान लगाया. विभिन्न गांवों से पारंपरिक वेशभूषा में आये टीमों ने अखड़ा में पूजन के बाद पारंपरिक नृत्य किया. समिति के सदस्यों ने सभी का स्वागत व सम्मानित किया. समारोह में खिजरी विधायक राजेश कच्छप व खूंटी विधायक राम सूर्या मुंडा शामिल हुए. उन्होंने अखड़ा में पूजा के बाद ग्रामीणों के साथ मांदर बजाया. राजेश कच्छप ने कार्यक्रम की सराहना की. कहा कि सरहुल हमें हमेशा प्रकृति से जुड़े रहने व उसके संरक्षण का संदेश देता है. श्री मुंडा ने कहा कि प्रकृति पर्व के अवसर पर जल, जंगल व जमीन की रक्षा का संकल्प लें. मौके पर बिरसा पाहन, प्रकाश लकड़ा, आरती कुजूर, अशोक मुंडा, प्रदीप लकड़ा, महादेव मुंडा, मुखिया लक्ष्मी कुमारी, मुखिया सरस्वती देवी, नान्हे कच्छप, गंगा लकड़ा, सुनील लकड़ा, मुन्ना बड़ाइक, सोनल कच्छप, संजय साहू, रामोतार केरकेट्टा, फुलेश बैठा, किरण सांगा, बादल सांगा आदि उपस्थित थे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है