प्रतिनिधि, लापुंग.
पांच पड़हा व पांच गांव के ग्रामीणों ने श्रमदान कर सड़क किनारे बने गड्ढाें को मिट्टी डाल कर भर दिया. गौरतलब हो कि बेड़ो से ककरिया जानेवाली सड़क सरसा जंगल के पास किनारों में काफी गड्ढा हो गया था. जिससे राहगीरों को आवागमन में काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा था. रोड किनारे गड्ढा होने से राहगीर दुर्घटना का शिकार हो रहे थे. इसी रास्ते जनप्रतिनिधियों का भी आना-जाना होता था, लेकिन उन्होंने सड़क ठीक कराने की कोई पहल नहीं की. मौके पर पड़हा राजा शिवनारायण उरांव, महतो पहान, गोबरा पहान, रमेश उरांव, मुखलाल उरांव, महावीर धान, समीर उरांव, बुधराम पहन, एतवा पहन, भंगा पहन, राम भंडारी, गन्दूर तिर्की, बेनी उरांव, छोटू पहन, बिशु, जौरा, नफिंदर सिंह, राजन, लातरातु पंचायत समिति भोले उरांव, गोपाल, संजय, कर्मा, कुंवर, अनिल, असरनाथ, भिखारी उरांव, अनिल, संजय, ऋतिक, चूमनू, जागरण, बिरसा, बिसराम, गट्टे, मंगर के साथ सैकड़ों ग्रामीण उपस्थित थे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है