22.8 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

सब्जी मंडी निर्माण के विरोध में ग्रामीणों ने चार घंटे ठप करायी कोयला ढुलाई

सीसीएल के मंडी निर्माण कार्य के विरोध में पड़रिया पुल के पास सीएचपी-बचरा साइडिंग की कोयला ढुलाई रोक दी.

पिपरवार. भेलवाटांड़ के ग्रामीणों ने बचरा चार नंबर चौक पर चल रहे सीसीएल के मंडी निर्माण कार्य के विरोध में पड़रिया पुल के पास सीएचपी-बचरा साइडिंग की कोयला ढुलाई रोक दी. इससे अपराह्न 11 बजे से दोपहर तीन बजे तक कोयला ढुलाई ठप रही. पड़रिया पुल से दामोदर नद तक डंपरों की लंबी कतार लग गयी. ग्रामीणों का दावा है मौजा बचरा के खाता-2, प्लॉट-842, रकवा 4.54 एकड़ जमीन भेलवाटांड़ निवासी कमलेश कुमार के पूर्वजों के नाम है. इस पर पूर्वजों द्वारा फसल लगाने हेतु घेराबंदी की गयी थी. तब सीसीएल सुरक्षाबलों द्वारा जबरन हटाया गया था. विवाद के बाद सीसीएल द्वारा उक्त भूमि पर कोई कार्य नहीं करने का आश्वासन दिया गया था. बावजूद इसके उक्त जमीन पर सीसीएल द्वारा सब्जी मंडी बनायी जा रही है. विवश हो कर रैयतों ने ट्रांसपोर्टिंग बंद करने का निर्णय लिया. बंदी की सूचना मिलने पर सीआइएसएफ बल पड़रिया पहुंची. यहां उन्होंने ग्रामीणों से बात की. लेकिन कोई समाधान नहीं निकला. बाद में अधिकारियों ने ग्रामीणों से इस संबंध में वार्ता करने के आश्वासन दिया. इसके बाद ग्रामीणों ने डंपरों को वहां से जाने दिया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel