24.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

विनय चौबे भ्रष्ट अफसर, झारखंड को 38 करोड़ के राजस्व का हुआ नुकसान, एसीबी ने कही ये बात

Vinay Choubey Corrupt Officer: शराब घोटाला मामले में गिरफ्तार झारखंड के आईएएस अधिकारी विनय कुमार चौबे पर सरकार ने बड़ा बयान दिया है. झारखंड सरकार ने कहा है कि गिरफ्तार आईएएस अधिकारी भ्रष्ट आचरण में लिप्त थे. सरकार ने कहा है कि गिरफ्तार आईएएस अधिकारी विनय कुमार चौबे के धोखाधड़ी वाले कृत्यों से राज्य के खजाने को 38 करोड़ रुपए का नुकसान हुआ.

Vinay Choubey Corrupt Officer: शराब घोटाला मामले में गिरफ्तार झारखंड के आईएएस (भारतीय प्रशासनिक सेवा) अधिकारी विनय कुमार चौबे पर सरकार ने बड़ा बयान दिया है. झारखंड सरकार ने कहा है कि गिरफ्तार आईएएस अधिकारी भ्रष्ट आचरण में लिप्त थे. शराब बिक्री के लिए एजेंसियों के चयन में नियमों का पालन नहीं किया. इतना ही नहीं, सरकार ने कहा है कि गिरफ्तार आईएएस अधिकारी विनय कुमार चौबे के धोखाधड़ी वाले कृत्यों से राज्य के खजाने को 38 करोड़ रुपए का नुकसान हुआ.

विनय चौबे और गजेंद्र सिंह 3 जून तक न्यायिक हिरासत में भेजे गये

विनय चौबे की गिरफ्तारी के बाद देर शाम एंटी करप्शन ब्यूरो रांची ने एक प्रेस विज्ञप्ति जारी कर कहा कि यह कांड अपने पद का दुरुपयोग करते हुए प्लेसमेंट एजेंसियों का चयन कर तय प्रक्रिया एवं प्रावधानों का पालन किये बगैर आपराधिक मिलीभगत से सरकार के साथ जालसाजी और धोखाधड़ी की गयी. सामूहिक अपराध किया गया और अनैतिक तरीके से लोगों को लाभ पहुंचाया गया. इसकी वजह से ऐसा लगता है कि झारखंड सरकार को 38 करोड़ रुपए का नुकसान हुआ. जांच दल ने 20 मई 2025 को प्राथमिक अभियुक्त विनय कुमा चौबे और प्राथमिकी अभियुक्त गजेंद्र सिंह को गिरफ्तार कर 3 जून तक न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया.

झारखंड की ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

विनय चौबे और गजेंद्र सिंह के खिलाफ एसीबी ने लगायी ये धाराएं

एसीबी रांची ने कहा कि पर्याप्त साक्ष्य के आधार पर और मंत्रिमंडल सचिवालय एवं निगरानी विभाग से अनुमति मिलने के बाद एसीबी रांची ने 20 मई 2025 को विनय चौबे के खिलाफ कांड संख्या 9/25 दर्ज किया. उत्पाद एवं मद्य निषेध विभाग के तत्कालीन प्रधान सचिव सह झारखंड रॉच विबरेजेज कॉर्पोरेशन लिमिटेड के तत्कालीन निदेशक और जेएसबीसीएल के एमडी विनय कुमार चौबे (50), वर्तमान पता- पिता देवेंद्र चौबे, सी-5, सेंट्रल अशोका कॉलोनी, अशोक नगर रोड नं-3, झारखंड, रांची और उत्पाद एवं मद्य निषेध विभाग के संयुक्त आयुक्त गजेंद्र सिंह के खिलाफ आईपीसी की धारा 12बी r/w Section- 420/467/468/471/409/407/109 of IPC (Corresponding Section of BNS Sec 61(2) r/w Section 318/336/340/316/45 & 49) and Section 7(c)/12, Section 13(2) r/w 13(1)(a) of PC Act 1988 (Amended in 2018) के तहत केस दर्ज किया गया.

Acb Press Release 1
एसीबी की प्रेस विज्ञप्ति.

इसे भी पढ़ें

आज 20 मई 2025 को 14.2 किलो का एलपीजी सिलेंडर आपको कितने में मिलेगा, यहां चेक करें रेट

शराब घोटाला में एसीबी की बड़ी कार्रवाई, झारखंड के आईएएस अधिकारी विनय चौबे और गजेंद्र सिंह गिरफ्तार

सीएम के प्रधान सचिव और झारखंड के मुख्य चुनाव पदाधिकारी रह चुके हैं शराब घोटाला में गिरफ्तार विनय कुमार चौबे

पूजा सिंघल और छवि रंजन के बाद जेल जाने वाले झारखंड के तीसरे आईएएस बने विनय चौबे

Mithilesh Jha
Mithilesh Jha
प्रभात खबर में दो दशक से अधिक का करियर. कलकत्ता विश्वविद्यालय से कॉमर्स ग्रेजुएट. झारखंड और बंगाल में प्रिंट और डिजिटल में काम करने का अनुभव. राजनीतिक, सामाजिक, राष्ट्रीय-अंतरराष्ट्रीय विषयों के अलावा क्लाइमेट चेंज, नवीकरणीय ऊर्जा (RE) और ग्रामीण पत्रकारिता में विशेष रुचि. प्रभात खबर के सेंट्रल डेस्क और रूरल डेस्क के बाद प्रभात खबर डिजिटल में नेशनल, इंटरनेशनल डेस्क पर काम. वर्तमान में झारखंड हेड के पद पर कार्यरत.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel