24.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Vinay Mahto Murder Case : हत्यारों की जानकारी देने वालों को CBI देगी 5 लाख रुपये, इस नंबर पर दी जा सकती है सूचना

Vinay Mahto Murder Case: सीबीआई ने सफायर इंटरनेश्नल स्कूल के छात्र विनय महतो के हत्यारों की जानकारी देने वालों को 5 लाख रुपये का इनाम देगी. साल 2016 में स्कूल परिसर में ही उसकी हत्या हो गयी थी.

रांची : सफायर इंटरनेशनल स्कूल के छात्र विनय महतो हत्याकांड की जांच सीबीआइ रांची की एसीबी शाखा कर रही है. जांच एजेंसी इस हत्या में शामिल आरोपियों की जानकारी देनेवाले को पांच लाख रुपये का इनाम देगी. वहीं, जानकारी देनेवाले का नाम गुप्त रखा जायेगा. सीबीआइ को ई-मेल [email protected] या दूरभाष नंबर 0651-2360299 और मोबाइल नंबर 9958756905 पर जानकारी दी जा सकती है.

किस स्कूल का छात्र था विनय महतो

उल्लेखनीय है कि विनय महतो (13 वर्ष) सफायर इंटरनेशनल स्कूल में सातवीं कक्षा का छात्र था. पांच फरवरी 2016 को स्कूल परिसर में ही उसकी हत्या कर दी गयी थी. पुलिस ने इस मामले में नाजिया हुसैन, उनके पति आरिफ अंसारी, पुत्र व पुत्री सहित अन्य को आरोपी बनाया था. छात्र विनय महतो के पिता मनबहाल महतो अक्तूबर 2017 में बेटे को न्याय दिलाने के लिए सुप्रीम कोर्ट गये थे.

सुप्रीम कोर्ट ने क्या आदेश दिया था

सुप्रीम कोर्ट ने सुनवाई के दौरान हाइकोर्ट में अपील करने का आदेश दिया था. इसके बाद मनबहाल महतो ने आठ मार्च 2018 को हाइकोर्ट में पुलिस की जांच पर संदेह व्यक्त करते हुए सीबीआइ जांच के लिए क्रिमिनल रिट दाखिल की थी. इस पर सुनवाई करते हुए अदालत ने सात जुलाई 2022 को सीबीआइ जांच का आदेश दिया था. सीबीआइ की रांची स्थित एसीबी शाखा मामले में 20 जुलाई 2022 को प्राथमिकी दर्ज कर अनुसंधान जारी रखे हुए है.

Also Read: Ranchi Crime News: बुढ़मू में बालू तस्करों की झड़प में जेसीबी समेत 5 वाहन फूंके, देखें VIDEO

Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel