23.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Viral Video: ‘कलेक्टर के लिए नहीं रोका जाता ट्रैफिक’ रांची डीसी ने वायरल वीडियो को बताया भ्रामक

Viral Video: कलेक्टर के लिए ट्रैफिक नहीं रोका जाता. फर्जी वीडियो में कलेक्टर नहीं हैं, ना ही कलेक्टर की गाड़ी है. सोशल मीडिया एक्स पर रांची डीसी मंजूनाथ भजंत्री ने पिछले दिनों फर्जी वायरल वीडियो पर रिएक्शन दिया है.

Viral Video: भगवान बिरसा मुंडा की 125वीं पुण्यतिथि पर 9 जून को रांची में एक फर्जी वीडियो तेजी से वायरल हुआ. फर्जी वायरल वीडियो में बताया गया कि बारिश के बावजूद रांची डीसी (कलेक्टर) की गाड़ी (काफिला) पार कराने के लिए ट्रैफिक को रोक दिया गया था. वाहन चालक बारिश में भींग रहे थे. इससे वे भड़क गए और ट्रैफिक पर तैनात पुलिस अधिकारी से भिड़ गए. दोनों के बीच काफी बहस हुई. एक मिनट चार सेकंड के इस फर्जी वीडियो पर रांची डीसी मंजूनाथ भजंत्री ने सोशल मीडिया पर एक्स पर टिप्पणी की है. उन्होंने कहा है कि “कलेक्टर के लिए ट्रैफिक नहीं रोका जाता”.

रांची डीसी ने कहा- गलत तथ्य पेश न करें


एक फर्जी वायरल वीडियो पर रांची डीसी मंजूनाथ भजंत्री ने सोशल मीडिया पर कहा है कि इस तथाकथित वीडियो में कलेक्टर नहीं हैं, ना ही कलेक्टर की गाड़ी है. कलेक्टर के लिए ट्रैफिक नहीं रोका जाता है. अन्य कोई वीडियो को दर्शाते हुए गलत तथ्यों को कृपया पेश नहीं करें. आम नागरिकों में भ्रम की स्थिति पैदा नहीं करें.

एक मिनट चार सेकंड का है फर्जी वायरल वीडियो

फर्जी वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि बारिश हो रही है. कई वाहन चालकों को ट्रैफिक पोस्ट पर रोका गया है. वे बारिश में भींग रहे हैं. आग्रह करने पर ट्रैफिक पोस्ट पर तैनात पुलिस अधिकारी वाहन चालकों से कहते हैं कि कहीं नहीं जाना है. कम बोलिए. पानी हमको नहीं पड़ रहा है. पानी में ड्यूटी कर रहे हैं न. जब वाहन चालक कहते हैं कि वे थोड़े न ड्यूटी कर रहे हैं तो उन्होंने कहा कि तब पीछे जाइए. दोनों के बीच खूब बहस होती है. इस बीच सायरन की तेज आवाज आने लगती है. एक मिनट चार सेकंड का यह फर्जी वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल है.

फर्जी वायरल वीडियो पर रांची डीसी का रिएक्शन

सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो में कहा गया है कि ‘जब देश में गोरे अंग्रेजों का शासन था तब रांची शहर में बरसते पानी में कलेक्टर का काफिला गुजर जाने का जनता को इंतजार करना पड़ता था, फिर हमें आजादी मिल गई और भूरे अंग्रेजों के शासन में सब ठीक हो गया’. इसी वीडियो पर रांची डीसी ने कहा है कि वीडियो में दिखाया गया काफिला कलेक्टर का नहीं था. न तो गाड़ी कलेक्टर की थी. उन्होंने स्पष्ट कहा है कि कलेक्टर के लिए ट्रैफिक नहीं रोका जाता है.

ये भी पढ़ें: झारखंड में धूमधाम से मना लालू प्रसाद यादव का 78वां जन्मदिन, RJD नेताओं ने चेशायर होम में काटा केक

Guru Swarup Mishra
Guru Swarup Mishrahttps://www.prabhatkhabar.com/
मैं गुरुस्वरूप मिश्रा. फिलवक्त डिजिटल मीडिया में कार्यरत. वर्ष 2008 से इलेक्ट्रॉनिक मीडिया से पत्रकारिता की शुरुआत. आकाशवाणी रांची में आकस्मिक समाचार वाचक रहा. प्रिंट मीडिया (हिन्दुस्तान और पंचायतनामा) में फील्ड रिपोर्टिंग की. दैनिक भास्कर के लिए फ्रीलांसिंग. पत्रकारिता में डेढ़ दशक से अधिक का अनुभव. रांची विश्वविद्यालय से पत्रकारिता में एमए. 2020 और 2022 में लाडली मीडिया अवार्ड.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel