Voter ID Card Delivery: रांची-वोटरों (मतदाता) की सुविधाओं को देखते हुए चुनाव आयोग ने शानदार पहल की है. इसके तहत अब महज 15 दिनों में ही वोटर आईडी कार्ड की डिलीवरी कर दी जाएगी. मतदाताओं को उनके मतदाता फोटो पहचान पत्र (EPIC) की तेज डिलीवरी सुनिश्चित करने के लिए भारत निर्वाचन आयोग ने एक नई मानक संचालन प्रक्रिया (SOP) शुरू की है. इसके तहत मतदाता सूची में किसी तरह का अपडेट, जिसमें नए मतदाता का नामांकन या मौजूदा मतदाता के किसी भी विवरण में बदलाव शामिल है. 15 दिनों के भीतर EPIC की डिलीवरी सुनिश्चित की जाएगी. मुख्य चुनाव आयुक्त ज्ञानेश कुमार के साथ-साथ चुनाव आयुक्त डॉ सुखबीर संधू और डॉ विवेक जोशी द्वारा मतदाताओं की सुविधा के लिए यह पहल की गयी है.
ऐसे होगी ट्रैकिंग
नई प्रणाली निर्वाचक पंजीकरण अधिकारी (ERO) द्वारा EPIC बनाने से लेकर डाक विभाग (DoP) के माध्यम से मतदाताओं तक EPIC की डिलीवरी तक, हर चरण की वास्तविक समय पर ट्रैकिंग की जाएगी.
ये भी पढ़ें: रांचीवाले हो जाएं सावधान! भारी से बहुत भारी बारिश का है रेड अलर्ट, DC ने जारी की गाइडलाइंस
SMS से मतदाताओं को मिलेंगी सूचनाएं
मतदाताओं को प्रत्येक चरण में SMS के माध्यम से सूचनाएं मिलेंगी. इससे उन्हें उनके EPIC की स्थिति के बारे में जानकारी मिलती रहेगी. इसके लिए भारत निर्वाचन आयोग ने अपने हाल ही में लॉन्च किए गए ECINet प्लेटफॉर्म पर एक IT मॉड्यूल पेश किया है. सहज डिलीवरी के लिए डाक विभाग (DoP) के एप्लिकेशन प्रोग्राम इंटरफेस (API) को ECINet के साथ एकीकृत किया जाएगा. पिछले चार महीने में चुनाव आयोग ने मतदाताओं की सुविधाओं को लेकर कई पहल की है.
ये भी पढ़ें: ‘फिर उगना’ के लिए झारखंड की आदिवासी बिटिया डॉ पार्वती तिर्की को साहित्य अकादमी युवा पुरस्कार