27.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Waqf Amendment Bill 2025: झारखंड और आदिवासियों को होगा फायदा! संसद में क्या बोले किरेन रिजीजू

Waqf Amendment Bill 2025: वक्फ संशोधन बिल में एक अहम प्रावधान किया गया है. इसका फायदा झारखंड के आदिवासियों को होगा. केंद्रीय मंत्री किरेन रिजीजू ने लोकसभा में बिल पेश करते हुए कहा कि ‘शेड्यूल 5’ और ‘शेड्यूल 6’ की जमीनों पर वक्फ बोर्ड दावा नहीं कर सकेगा.

Waqf Amendment Bill 2025: नरेंद्र मोदी की सरकार ने वक्फ अमेंडमेंट बिल 2025 को संसद में पेश कर दिया है. केंद्रीय अल्पसंख्यक कार्य मंत्री किरेन रीजीजू ने बुधवार को लोकसभा में वक्फ (संशोधन) विधेयक, 2025 को चर्चा और पारित कराने के लिए पेश किया. उन्होंने कहा कि कांग्रेस की अगुवाई वाली संयुक्त प्रगतिशील गठबंधन (यूपीए) सरकार ने वक्फ कानून में कई बार बदलाव किये और इसको अन्य कानूनों से ऊपर कर दिया. इसलिए इसमें संशोधनों की जरूरत पड़ी. उन्होंने संशोधनों के बारे में जानकारी दी, जिसमें एक ऐसा भी प्रावधान है, जिससे झारखंड के आदिवासियों को भी फायदा होने वाला है.

‘शेड्यूल 5’ की जमीनों पर दावा नहीं कर सकेंगे वक्फ बोर्ड

किरेन रिजीजू ने अपने भाषण में कहा कि वक्फ (संशोधन) विधेयक, 2025 में ऐसा प्रावधान किया गया है कि ‘शेड्यूल 5’ और ‘शेड्यूल 6’ की जमीनों पर वक्फ बोर्ड कभी दावा नहीं कर पायेगा. झारखंड की काफी जमीन है, जो ‘शेड्यूल 5’ में आती हैं. ऐसे में इस बिल के पास हो जाने पर झारखंड के आदिवासियों की जमीन पर वक्फ बोर्ड कभी दावा नहीं कर पायेगा.

वक्फ बिल पर लोगों को विपक्ष ने गुमराह करने की कोशिश की – रिजीजू

रीजीजू ने लोकसभा में विपक्षी दलों पर जमकर निशाना साधा. कहा कि विपक्ष ने उन मुद्दों पर लोगों को गुमराह करने की कोशिश की, जो वक्फ विधेयक का हिस्सा नहीं हैं. मंत्री ने कहा कि संसद भवन पर भी वक्फ दावा कर रहा था पर पहले की यूपीए सरकार ने काफी संपत्ति गैर-अधिसूचित करके दिल्ली वक्फ बोर्ड को दे दी थी.

झारखंड की ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

‘जेपीसी की रिपोर्ट के आधार पर बिल में संशोधन को कैबिनेट ने दी मंजूरी’

उन्होंने कहा कि पिछले साल बिल पेश करते समय सरकार ने इसे दोनों सदनों की एक संयुक्त समिति (जेपीसी) को भेजने का प्रस्ताव किया था. उन्होंने कहा कि समिति की रिपोर्ट आने के बाद उसकी सिफारिश के आधार पर केंद्रीय मंत्रिमंडल ने मूल विधेयक में कुछ बदलावों को मंजूरी दी थी.

इसे भी पढ़ें : Jharkhand Holiday: झारखंड को हेमंत सोरेन की सौगात, सरहुल पर 2 दिन का राजकीय अवकाश

‘वक्फ बोर्ड की संपत्ति की कुल कीमत 1.2 लाख करोड़ रुपए’

रिजीजू ने कहा कि वक्फ बोर्ड के पास 8.72 लाख संपत्ति है, जो 9.4 लाख एकड़ में फैला है. इसका अनुमानित मूल्य 1.2 लाख करोड़ रुपए है. केंद्रीय मंत्री ने आंकड़ा पेश करते हुए कहा कि वक्फ बोर्ड के पास 8,72,328 स्थायी और 16,713 अस्थायी संपत्ति है. इतना ही नहीं, वक्फ बोर्ड के तहत 3,56, 051 वक्फ एस्टेट्स पंजीकृत हैं.

इसे भी पढ़ें

2 अप्रैल को आपको कितने में मिलेगा 14 किलो का एलपीजी सिलेंडर, एक-एक शहर की कीमत यहां चेक करें

Viral Video: झारखंड में रिमांड होम से 21 बाल कैदियों के भागने का वीडियो वायरल, पहले पुलिसकर्मी भागा

Jharkhand Weather: झारखंड में बोकारो सबसे गर्म, कैसा है आपके यहां का मौसम

झारखंड में मॉब लिंचिंग, युवक को ग्रामीणों ने पीट-पीटकर मार डाला

Mithilesh Jha
Mithilesh Jha
प्रभात खबर में दो दशक से अधिक का करियर. कलकत्ता विश्वविद्यालय से कॉमर्स ग्रेजुएट. झारखंड और बंगाल में प्रिंट और डिजिटल में काम करने का अनुभव. राजनीतिक, सामाजिक, राष्ट्रीय-अंतरराष्ट्रीय विषयों के अलावा क्लाइमेट चेंज, नवीकरणीय ऊर्जा (RE) और ग्रामीण पत्रकारिता में विशेष रुचि. प्रभात खबर के सेंट्रल डेस्क और रूरल डेस्क के बाद प्रभात खबर डिजिटल में नेशनल, इंटरनेशनल डेस्क पर काम. वर्तमान में झारखंड हेड के पद पर कार्यरत.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel