23.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

महीनों से ठप है जलापूर्ति, कर्मियों की हड़ताल से चार हजार घरों में जल संकट

खलारी प्रखंड अंतर्गत बुकबुका स्थित वाटर फिल्टर प्लांट से जलापूर्ति पिछले कई महीनों से पूरी तरह से ठप है.

खलारी. खलारी प्रखंड अंतर्गत बुकबुका स्थित वाटर फिल्टर प्लांट से जलापूर्ति पिछले कई महीनों से पूरी तरह से ठप है. इससे पहले तकनीकी गड़बड़ी के कारण जलापूर्ति बंद थी. प्लांट के कर्मी 10 महीने से वेतन नहीं मिलने के कारण हड़ताल पर हैं, जिससे खलारी क्षेत्र के लगभग चार हजार घरों में पेयजल संकट गहराता जा रहा है. कर्मियों को मई में भी हड़ताल के बाद एक महीने का वेतन और बकाया शीघ्र भुगतान का आश्वासन देकर कार्य पर बहाल किया गया था, लेकिन अब तक बाकी वेतन नहीं मिल सका. वहीं, सपही नदी से जलापूर्ति करने वाले करंजतोरा पंप में बार-बार तकनीकी खराबी आ रही है, जिससे पिछले तीन महीने से नियमित जलापूर्ति नहीं हो रही है. वेतन भुगतान और जिम्मेदारी को लेकर असमंजस के कारण स्थिति और बिगड़ गयी है.

नारी शक्ति सेना ने बीडीओ से की मांग

इधर, पानी की इस गंभीर समस्या को लेकर नारी शक्ति सेना, खलारी प्रखंड की अध्यक्ष सरोज चौधरी के नेतृत्व में महिलाओं का प्रतिनिधिमंडल खलारी प्रखंड विकास पदाधिकारी से मिला. उन्होंने जलापूर्ति बहाल कराने की मांग की. सरोज चौधरी ने कहा कि यह मूलभूत सेवा है, इसके स्थायी समाधान के लिए पंचायत प्रतिनिधियों और सामाजिक कार्यकर्ताओं को मिल कर ठोस योजना बनानी चाहिए.

वेतन और जिम्मेदारी को लेकर बना असमंजस, नारी शक्ति सेना ने बीडीओ से की गुहारB

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel