24.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

खलारी में जल संकट, भाजपा ने बीडीओ को ज्ञापन सौंपा

खलारी प्रखंड की पांच पंचायतों में पीने के पानी की आपूर्ति बाधित होने से उत्पन्न गंभीर जल संकट

खलारी. खलारी प्रखंड की पांच पंचायतों में पीने के पानी की आपूर्ति बाधित होने से उत्पन्न गंभीर जल संकट एवं अन्य स्थानीय समस्याओं के समाधान की मांग को लेकर भाजपा खलारी मंडल ने बीडीओ के नाम का ज्ञापन प्रखंड कृषि पदाधिकारी आदित्यनाथ झा को सौंपा. मंडल अध्यक्ष अनिल कुमार गंझू के नेतृत्व में प्रतिनिधिमंडल ने प्रखंड विकास पदाधिकारी के नाम पत्र देकर त्वरित कार्रवाई की मांग की. ज्ञापन में बताया गया कि बहुग्रामीण जलापूर्ति योजना के तहत होने वाली जल आपूर्ति पिछले कई महीनों से बंद है, जिससे ग्रामीणों को भारी कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है. प्रतिनिधिमंडल ने जल संकट के साथ-साथ प्रखंड क्षेत्र में जलजमाव की समस्या, पीने योग्य कुओं और नालियों में नियमित कीटनाशक एवं ब्लीचिंग पाउडर का छिड़काव न होने, वृद्धा एवं विकलांग पेंशन की लंबित स्थिति और सांप एवं कुत्ते के काटने की घटनाओं के उपचार हेतु दवाओं की अनुपलब्धता जैसी समस्याओं का उल्लेख करते हुए प्रशासन से शीघ्र और प्रभावी हस्तक्षेप की मांग की. प्रतिनिधिमंडल में रामसूरत यादव, अरविंद सिंह, श्यामसुंदर सिंह, दिलीप पासवान, शत्रुंजय सिंह, भरत प्रजापति, अनिल तूरी, कुलदीप लोहार, सुरेश प्रसाद साव, कामेश्वर निषाद, प्रदीप प्रमाणिक सहित अन्य कार्यकर्ता शामिल थे.

तत्काल हस्तक्षेप की मांग, जलापूर्ति बहाल करने सहित स्वास्थ्य व पेंशन संबंधी मुद्दे उठाये

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel