प्रतिनिधि, खलारी.
मॉनसून की बारिश से खेत लबालब भर गये हैं. प्रखंड क्षेत्र के सभी किसान अपने खेतों में धान की रोपनी शुरू कर दिये हैं. अगले वर्ष भी अच्छी बारिश हुई थी. जिसके कारण धान की अच्छी फसल हुई थी. परंतु इस वर्ष की माॅनसून समय से पहले और अत्यधिक वर्षा होने से सब्जी फसलों काे नुकसान पहुंचा है. वहीं मक्का की फसल बहुत लगाया जा सका है. हालांकि अच्छी बारिश और समय से धान की रोपनी की वजह से किसानों के चेहरे खिल जरूर उठे हैं. ऐसे में किसान टेकनारायन यादव, कृष्णा यादव, किशुन मुंडा, हिमांशु कुमार यादव सहित कई किसानों ने उम्मीद जतायी है कि धनरोपनी जुलाई माह के अंतिम सप्ताह तक पूरी तरह खेतों में हो जायेगी. जानकारी के अनुसार खलारी प्रखंड में 2866 हेक्टेयर खेतों में धान की रोपनी करने का लक्ष्य है. अबतक कुछ दिनों में ही 20 प्रतिशत धनरोपनी हो चुकी है. हालांकि खलारी के लगभग किसानों को वैकल्पिक खेती में रुझान ज्यादा है. परंतु बारिश की वजह से वैकल्पिक फसलों में पानी फिर गया है. उल्लेखनीय है कि खलारी प्रखंड के आधी आबादी में कोयले की खान है, ऐसे में खलारी के 14 पंचायतों में मात्र छह पंचायतों में हीं खेती हो पाती है. इस संबंध में प्रखंड तकनीकी प्रबंधक विकास तिर्की ने बताया कि बमने पंचायत में 15 प्रतिशत, चूरी दक्षिणी पंचायत में 20 प्रतिशत, हुटाप पंचायत में 10 प्रतिशत, खलारी पंचायत में 15 प्रतिशत, तुमांग पंचायत में 10 प्रतिशत, लपरा पंचायत में 10 से 15 प्रतिशत व मायापुर पंचायत में 10 प्रतिशत धान की रोपनी हुई है. उन्होंने बताया कि मॉनसून अनुकूल रहा तो 31 जुलाई तक पूरे प्रखंड में लगभग 100 प्रतिशत रोपा हो जाने की संभावना है.2866 हेक्टेयर खेतों में धान की रोपनी करने का लक्ष्य में 20 प्रतिशत हुई रोपनी
18 खलारी01, चूरी दक्षणी पंचायत अंतगर्त ग्राम होयर में धनरोपनी करती किसान महिलाएं.B
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है