23.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

बारिश से जगह-जगह जलजमाव

रांची-मुरी मार्ग पर चलना दूभर, टाटीसिलवे चौक बना तालाब

प्रतिनिधि, अनगड़ा.

रांची-मुरी मार्ग के नामकुम-अनगड़ा सेक्शन के चौड़ीकरण कार्य में सड़क निर्माण एजेंसी की लापरवाही के कारण लोगों की परेशानी बढ़ गयी है. निर्माणाधीन सड़क पर बारिश से जगह-जगह जल जमाव हो गया है. 1.81 करोड़ रुपये की लागत से 17 किमी लंबा फोरलेन सड़क का निर्माण दुर्गा सोरेन चौक से अनगड़ा तक किया जा रहा है. निर्माण कार्य की निर्धारित समय सीमा 15 मार्च 2025 को ही समाप्त हो चुकी है. लेकिन अभी तक सड़क का 50 प्रतिशत काम ही हो पाया है. टाटीसिलवे चौक पर तालाब-सा नजारा है. ग्रामीणों ने बताया कि इसके कारण कई लोगों के घरों पर भी पानी घुस गया है. ग्रामीणों का कहना है कि पथ निर्माण विभाग व संवेदक सड़क निर्माण को लेकर उदासीन बने हुए हैं. निर्माण एजेंसी के द्वारा सड़क किनारे बेतरतीब ढंग से बगैर एलाइनमेंट किये बनायी गयी नाली के कारण परेशानी और बढ़ गयी है. जगह-जगह पुरानी सड़क को खोदकर छोड़ दिया गया है. इधर विभाग के अभियंताओं ने बताया कि निर्माण एजेंसी काम के प्रति लापरवाह तो हैं ही, लेकिन वन विभाग से पेड़ कटाई में अनुमति व ट्रांजिस्ट परमिट देने में बिलंब करने, बिजली व पेयजल विभाग के द्वारा समय पर सहयोगात्मक काम नहीं करने व सीओ के द्वारा अतिक्रमण नहीं हटाये जाने के कारण कार्य प्रभावित हुआ है. संवेदक पर दबाव बनाकर काम खत्म कराने का प्रयास किया जा रहा है.

रांची-मुरी मार्ग पर चलना दूभर, टाटीसिलवे चौक बना तालाबB

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel