पिपरवार. बिलारी चौक से सीएचपी कार्यालय तक कच्ची सड़क पर जल जमाव व फिसलन से लोगों को आवागमन में परेशानी हो रही है. हंलाकि यह रास्ता सीएचपी-सीपीपी के क्षेत्र में आता है और इधर से आमलोगों का आवागमन नहीं होना चाहिए. क्योंकि रास्ते में तीन कन्वेयर बेल्ट मिलते हैं. जिससे कभी भी दुर्घटना हो सकती है. लेकिन सीसीएल के कर्मचारी व अधिकारी इस रास्ते का उपयोग करते हैं, आम ग्रामीण भी वर्षों से इसी रास्ते का उपयोग करते आ रहे हैं. बिलारी स्कूल में पढ़नेवाले विद्यार्थी भी इसी रास्ते का उपयोग करते हैं. आसपास के ग्रामीण छात्रों के लिए शॉर्टकट होने की वजह से वे इसी रास्ते से आते जाते हैं. लेकिन इस रास्ते आवागमन करने से वाहनों के छींटे से उनके ड्रेस खराब हो जाते हैं. वहीं, सीसीएलकर्मियों की नीली वर्दी में भी छींटे पड़ जाते हैं. जानकारी के अनुसार कुछ दिन पहले ही प्रबंधन ने सड़क की ग्रेडिंग करायी थी. पर, बारिश की वजह से पुन: सड़क जर्जर हो गयी. सीसीएलकर्मियों की मांग है कि इस कच्ची सड़क का पक्कीकरण किया जाये. जिससे सीसीएलकर्मी व आम ग्रामीण इस रास्ते सकुशल आ जा सकें.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है