तमाड़. प्रखंड अंतर्गत मारधान पंचायत के पंचायत समिति सदस्य व झारखंड आंदोलनकारी अश्विनी कुमार महतो का शनिवार की सुबह आकस्मिक निधन हो गया. बताया गया कि सुबह अचानक उनकी हृदयगति रुक गयी. जिससे मौके पर ही उनका निधन हो गया. वे झारखंड के चर्चित चित्रकार मनीष महतो के पिता थे. उनके निधन की खबर फैलते ही क्षेत्र में शोक की लहर दौड़ पड़ी. वह झारखंड आंदोलन के समय से ही सामाजिक सरोकारों में सक्रिय भूमिका निभाते रहे. समाजसेवियों, जनप्रतिनिधियों व ग्रामीणों ने उनके आवास पहुंच कर शोक संतप्त परिजनों को सांत्वना दी और अश्रुपूरित नेत्रों से अंतिम दर्शन किये.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है