27.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Weather Alert: 23, 24, 25, 26, 27 और 28 मई तक झारखंड में तेज हवाओं के साथ बारिश का अलर्ट

Weather Alert: झारखंड में आने वाले कई दिनों तक तेज हवाओं के साथ बारिश एवं वज्रपात होगी. भारत मौसम विज्ञान विभाग के रांची मौसम केंद्र ने यह जानकारी दी है. 24 मई के लिए मौसम विभाग ने 2-2 येलो अलर्ट जारी किये हैं. 25 और 26 मई को तेज हवाओं के साथ वज्रपात की आशंका जतायी है. राजधानी रांची में भी 23 से 28 मई तक आंशिक बादल छाये रहने और बारिश का अनुमान है.

Weather Alert: झारखंड में आने वाले कई दिनों तक तेज हवाओं के साथ बारिश होगी. हवा की रफ्तार 40 से 60 किलोमीटर के बीच रहने का अनुमान है. यह जानकारी भारत मौसम विज्ञान विभाग के रांची मौसम केंद्र के प्रमुख अभिषेक आनंद ने दी है. अभिषेक आनंद ने प्रभात खबर (prabhatkhabar.com) को बताया कि 23 मई के लिए विभाग की ओर से ऑरेंज और येलो अलर्ट जारी किया गया है. झारखंड में कुछ जगहों पर गरज के साथ 50 से 60 किलोमीटर की रफ्तार से तेज हवाओं का झोंका चलेगा. इसके साथ ही वज्रपात होने की भी संभावना है. इतना ही नहीं, झारखंड के उत्तर-पूर्वी भागों में कहीं-कहीं गर्जन और तेज हवाओं का झोंके के साथ वज्रपात की संभावना है. इन इलाकों में हवा की रफ्तार 40 से 50 किलोमीटर रहने की उम्मीद है. एक और येलो अलर्ट में मौसम वैज्ञानिक ने कहा है कि राज्य के उत्तर-पश्चिमी एवं निकटवर्ती उत्तरी-मध्य भागों में कहीं-कहीं भारी बारिश होने की संभावना है.

Weather Alert May 23
मौसम केंद्र ने 23 मई 2025 के लिए 18 जिलों के लिए ऑरेंज और 6 जिलों के लिए येलो अलर्ट जारी किया.

24 मई के लिए मौसम विभाग ने जारी किये 2-2 येलो अलर्ट

शनिवार 24 मई के लिए दो-दो येलो अलर्ट जारी किये गये हैं. पहले अलर्ट में मौसम विभाग ने कहा है कि झारखंड के उत्तर-पूर्वी भागों को छोड़कर शेष भागों में कहीं-कहीं पर गर्जन और तेज हवाों का झोंका के साथ वज्रपात होने की संभावना है. इन जगहों पर 40 से 50 किलोमीटर की रफ्तार से हवाएं चलेंगी. दूसरी चेतावनी में कहा गया है कि उत्तर-पूर्वी झारखंड में कहीं-कहीं गर्जन और तेज हवाओं का झोंका के साथ वज्रपात होने की संभावना है. हवा की रफ्तार 30 से 40 किलोमीटर प्रति घंटे रह सकती है.

Weater Alert May 24
मौसम केंद्र ने 24 मई 2025 के लिए पूरे झारखंड के लिए येलो अलर्ट जारी किया.

25-26 मई को तेज हवाओं के साथ वज्रपात की आशंका

रविवार और सोमवार यानी 25 और 26 मई के लिए भी मौसम विभाग ने येलो अलर्ट जारी किया है. कहा है कि उत्तर-पूर्वी भागों में कहीं-कहीं गरज और तेज हवाओं के साथ वज्रपात होने की संभावना है. मंगवार और बुधवार यानी 27 और 28 मई को राज्य में कहीं-कहीं गरज और तेज हवाओं का झोंका चलेगा. वज्रपात होने की भी संभावना है. इस दौरान 40 से 50 किलोमीटर की रफ्तार से हवाएं चलने का अनुमान है.

Weather Alert 25 May
मौसम केंद्र ने 25 मई 2025 के लिए पूरे झारखंड के लिए येलो अलर्ट जारी किया.

झारखंड की ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

23 से 28 मई तक कैसा रहेगा रांची का मौसम?

राजधानी रांची के मौसम की बात करें, तो 23 से 26 मई तक आसमान में बादल छाये रहेंगे. गरज के साथ बारिश होने की संभावना है. अधिकतम तापमान 33 डिग्री से 32 डिग्री और न्यूनतम तापमान 22 से 23 डिग्री सेंटीग्रेड तक रहने का अनुमान है. 27 और 28 मई को भी आंशिक बादल छाये रहने और गरज के साथ वर्षा होने की संभावना है.

इसे भी पढ़ें

LPG Price Today: 22 मई 2025 को आपको 14 किलो का एलपीजी सिलेंडर कितने में मिलेगा

जंगल से निकलकर घाटशिला शहर पहुंचा प्यासा हिरण, गांव के कुत्तों ने दौड़ाया फिर पहुंची वन विभाग की टीम

Liquor Scam: देर रात 3 लोगों की गिरफ्तारी, आज होगी कोर्ट में पेशी, विनय चौबे के लिए सीएम से खास मांग

Sudha Milk Price: महंगाई की मार, आज से सुधा दूध हुआ महंगा, जानिए नई कीमत

Mithilesh Jha
Mithilesh Jha
प्रभात खबर में दो दशक से अधिक का करियर. कलकत्ता विश्वविद्यालय से कॉमर्स ग्रेजुएट. झारखंड और बंगाल में प्रिंट और डिजिटल में काम करने का अनुभव. राजनीतिक, सामाजिक, राष्ट्रीय-अंतरराष्ट्रीय विषयों के अलावा क्लाइमेट चेंज, नवीकरणीय ऊर्जा (RE) और ग्रामीण पत्रकारिता में विशेष रुचि. प्रभात खबर के सेंट्रल डेस्क और रूरल डेस्क के बाद प्रभात खबर डिजिटल में नेशनल, इंटरनेशनल डेस्क पर काम. वर्तमान में झारखंड हेड के पद पर कार्यरत.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel