Weather Alert: झारखंड में आने वाले कई दिनों तक तेज हवाओं के साथ बारिश होगी. हवा की रफ्तार 40 से 60 किलोमीटर के बीच रहने का अनुमान है. यह जानकारी भारत मौसम विज्ञान विभाग के रांची मौसम केंद्र के प्रमुख अभिषेक आनंद ने दी है. अभिषेक आनंद ने प्रभात खबर (prabhatkhabar.com) को बताया कि 23 मई के लिए विभाग की ओर से ऑरेंज और येलो अलर्ट जारी किया गया है. झारखंड में कुछ जगहों पर गरज के साथ 50 से 60 किलोमीटर की रफ्तार से तेज हवाओं का झोंका चलेगा. इसके साथ ही वज्रपात होने की भी संभावना है. इतना ही नहीं, झारखंड के उत्तर-पूर्वी भागों में कहीं-कहीं गर्जन और तेज हवाओं का झोंके के साथ वज्रपात की संभावना है. इन इलाकों में हवा की रफ्तार 40 से 50 किलोमीटर रहने की उम्मीद है. एक और येलो अलर्ट में मौसम वैज्ञानिक ने कहा है कि राज्य के उत्तर-पश्चिमी एवं निकटवर्ती उत्तरी-मध्य भागों में कहीं-कहीं भारी बारिश होने की संभावना है.

24 मई के लिए मौसम विभाग ने जारी किये 2-2 येलो अलर्ट
शनिवार 24 मई के लिए दो-दो येलो अलर्ट जारी किये गये हैं. पहले अलर्ट में मौसम विभाग ने कहा है कि झारखंड के उत्तर-पूर्वी भागों को छोड़कर शेष भागों में कहीं-कहीं पर गर्जन और तेज हवाों का झोंका के साथ वज्रपात होने की संभावना है. इन जगहों पर 40 से 50 किलोमीटर की रफ्तार से हवाएं चलेंगी. दूसरी चेतावनी में कहा गया है कि उत्तर-पूर्वी झारखंड में कहीं-कहीं गर्जन और तेज हवाओं का झोंका के साथ वज्रपात होने की संभावना है. हवा की रफ्तार 30 से 40 किलोमीटर प्रति घंटे रह सकती है.

25-26 मई को तेज हवाओं के साथ वज्रपात की आशंका
रविवार और सोमवार यानी 25 और 26 मई के लिए भी मौसम विभाग ने येलो अलर्ट जारी किया है. कहा है कि उत्तर-पूर्वी भागों में कहीं-कहीं गरज और तेज हवाओं के साथ वज्रपात होने की संभावना है. मंगवार और बुधवार यानी 27 और 28 मई को राज्य में कहीं-कहीं गरज और तेज हवाओं का झोंका चलेगा. वज्रपात होने की भी संभावना है. इस दौरान 40 से 50 किलोमीटर की रफ्तार से हवाएं चलने का अनुमान है.

झारखंड की ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
23 से 28 मई तक कैसा रहेगा रांची का मौसम?
राजधानी रांची के मौसम की बात करें, तो 23 से 26 मई तक आसमान में बादल छाये रहेंगे. गरज के साथ बारिश होने की संभावना है. अधिकतम तापमान 33 डिग्री से 32 डिग्री और न्यूनतम तापमान 22 से 23 डिग्री सेंटीग्रेड तक रहने का अनुमान है. 27 और 28 मई को भी आंशिक बादल छाये रहने और गरज के साथ वर्षा होने की संभावना है.
इसे भी पढ़ें
LPG Price Today: 22 मई 2025 को आपको 14 किलो का एलपीजी सिलेंडर कितने में मिलेगा
जंगल से निकलकर घाटशिला शहर पहुंचा प्यासा हिरण, गांव के कुत्तों ने दौड़ाया फिर पहुंची वन विभाग की टीम
Liquor Scam: देर रात 3 लोगों की गिरफ्तारी, आज होगी कोर्ट में पेशी, विनय चौबे के लिए सीएम से खास मांग
Sudha Milk Price: महंगाई की मार, आज से सुधा दूध हुआ महंगा, जानिए नई कीमत