Weather Forecast: मानसून ट्रफ झारखंड के रास्ते बंगाल की खाड़ी की ओर बढ़ रहा है. इसके असर से आने वाले दिनों में झारखंड में कई जगहों पर भारी बारिश होगी. भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) के रांची स्थित मौसम केंद्र ने यह जानकारी दी है. मौसम केंद्र ने बताया है कि झारखंड में अभी मानसून सक्रिय है. पिछले 24 घंटे के दौरान राज्य में लगभग सभी जगहों पर हल्के से मध्यम दर्जे की वर्षा हुई. कहीं-कहीं भारी से बहुत भारी बारिश भी हुई है. सबसे अधिक 192.6 मिमी वर्षा पूर्वी सिंहभूम जिले के घाटशिला में हुई.
तीन जिलों में नदियां उफान पर
लगातार हो रही बारिश की वजह से पूर्वी सिंहभूम, पश्चिमी सिंहभूम और सरायकेला-खरसावां जिले में नदियां उफान पर हैं. नदी के किनारे बसे निचले इलाके जलमग्न हो गये हैं. लोग परेशान हैं. नदियों पर बने पुल के ऊपर से पानी गुजर रहा है, तो अंडरपास जलमग्न हो गये हैं, जिससे लोगों का उधर से आना-जाना मुश्किल हो गया है. वहीं, साहिबगंज जिले में भी बाढ़ के आसार हैं.
Weather Forecast: 30-40 किमी की रफ्तार से चलेंगी हवाएं
मौसम विभाग ने कहा है कि झारखंड में 31 जुलाई तक बारिश होती रहेगी. कुछ जगहों पर गरज और तेज हवाओं के साथ वज्रपात भी हो सकती है. कहीं-कहीं भारी बारिश होने का भी अनुमान मौसम विभाग ने जताया है. कहा है कि 27 और 28 जुलाई को झारखंड में कहीं-कहीं 30 से 40 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हवाएं चलेंगी और वर्षा के साथ वज्रपात हो सकती है.
झारखंड की ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
29 जुलाई को पूर्वी और दक्षिणी झारखंड में भारी बारिश
29 जुलाई को पूर्वी और दक्षिणी झारखंड में कहीं-कहीं भारी वर्षा होने की संभावना है. इसी दिन कुछ जगहों पर गरज के साथ तेज हवाएं चलेंगी. वज्रपात भी हो सकता है. हवा की रफ्तार 30 से 40 किलोमीटर प्रति घंटे रहने का अनुमान मौसम विभाग ने जताया है.
पूर्वी झारखंड में 30 जुलाई को भारी बारिश का येलो अलर्ट
30 जुलाई को उत्तरी एवं पूर्वी झारखंड में कुछ जगहों पर भारी वर्षा होने की संभावना है. कुछ जगहों पर मेघ गरजेंगे और तेज हवाएं चलेंगीं. कुछ जगहों पर वज्रपात भी हो सकता है. 31 जुलाई को भी झारखंड में कहीं-कहीं भारी वर्षा होने की संभावना है.
इसे भी पढ़ें : झारखंड में बारिश से सरायकेला-खरसावां की 5 नदियां उफान पर, संजय नदी का पुल डूबा, देखें PHOTOS
5 दिन झारखंड के उच्चतम तापमान में नहीं होगा बदलाव
इधर, मौसम विभाग ने कहा है कि अगले 5 दिनों तक झारखंड के अधिकतम तापमान में कोई बड़ा बदलाव होने की संभावना नहीं है. पिछले 24 घंटे के दौरान सबसे अधिक उच्चतम तापमान 33.2 डिग्री सेंटीग्रेड गोड्डा में और सबसे कम न्यूनतम तापमान 21.5 डिग्री सेंटीग्रेड लातेहार में दर्ज किया गया.
इसे भी पढ़ें : जमशेदपुर के पास कोवाली में बारिश से कच्चा मकान ढहा, 2 महिलाएं दबीं, बेटी की मौत, मां गंभीर
झारखंड में अब तक 717.2 मिलीमीटर बरसा मानसून
मानसून के इस सीजन में झारखंड में अब तक 717.2 मिलीमीटर वर्षा हो चुकी है. यह सामान्य से 52 प्रतिशत अधिक है. राज्य में 1 जून से 26 जुलाई तक 455.9 मिलीमीटर वर्षा को मानसून के सीजन में सामान्य वर्षा माना जाता है. पूर्वी सिंहभूम, लातेहार, रांची और सरायकेला-खरसावां जिलों में सामान्य से 100 फीसदी से अधिक बारिश हो चुकी है.
इसे भी पढ़ें : कांट्रैक्टर से लेवी लेने आये PLFI के 2 उग्रवादी गिरफ्तार, नकद और बाइक जब्त
पूर्वी सिंहभूम में अब तक सबसे ज्यादा 1273.8 मिमी वर्षा
पूर्वी सिंहभूम में 1273.8 मिलीमीटर, रांची में 1028.1 मिलीमीटर, पश्चिमी सिंहभूम में 914.1 मिलीमीटर, डालटनगंज में 859.4 मिलीमीटर और सरायकेला खरसावां जिले में 968.7 मिलीमीटर वर्षा हुई है. सरायकेला-खरसावां जिले में शुक्रवार से ही रुक-रुककर बारिश हो रही है, जिससे जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है.
रांची में 30 जुलाई तक होती रहेगी बारिश
झारखंड की राजधानी रांची के मौसम की बात करें, तो 27 जुलाई से 30 जुलाई तक आसमान में बादल छाये रहेंगे. हर दिन एक या दो बार हल्के से मध्यम दर्जे की वर्षा होने की संभावना है. मौसम विभाग के पूर्वानुमान में कहा गया है कि जिले का अधिकतम और तापमान 28 और 29 डिग्री सेंटीग्रेड के बीच, तो न्यूनतम तापमान 23 और 24 डिग्री सेंटीग्रेड के बीच रहने का अनुमान है.
इसे भी पढ़ें
हेमंत सोरेन सरकार पर अमर बाउरी का बड़ा हमला- मदर टेरेसा क्लिनिक के नाम पर धर्मांतरण बढ़ाने की तैयारी
सरायकेला-खरसावां में स्वर्णरेखा और खरकई नदी का जलस्तर खतरे के निशान से ऊपर, प्रशासन ने किया अलर्ट
खरसावां के दलाईकेला गांव में मची चीख-पुकार, नहाने गये 4 युवक नाले में डूबे
JJMP के 3 हार्डकोर उग्रवादियों को गुमला पुलिस ने मुठभेड़ में मार गिराया