Heavy Rain Alert Jharkhand : झारखंड का मौसम एक बार फिर से अपना रुख बदलने वाला है. आज से राजधानी रांची समेत विभिन्न जिलों में झमाझम बारिश होगी. मौसम विभाग के अनुसार 15 जून तक राज्यभर में भारी बारिश की संभावना है. इस दौरान राज्यभर में तेज हवा और वज्रपात को लेकर येलो अलर्ट जारी किया गया है. इस दौरान 40-50 किमी प्रतिघंटे की रफ्तार से तेज हवा चलने की संभावना है.
आज यहां होगी झमाझम बारिश
मौसम विभाग के अनुसार आज गढ़वा, पलामू, लातेहार, चतरा और हजारीबाग के अलावा अन्य सभी जिलों में तेज हवाओं के साथ झमाझम बारिश होगी. इस दौरान वज्रपात को लेकर येलो अलर्ट भी जारी किया गया है. हालांकि गढ़वा, पलामू, लातेहार, चतरा और हजारीबाग में भी हल्की बारिश हो सकती है.
झारखंड की ताजा खबरें यहां पढ़ें
13 से 15 जून तक भारी बारिश की आशंका
कल 11 जून से राज्यभर में तेज हवाओं के साथ भारी बारिश होगी. 13 जून से मौसम का मिजाज और भी अधिक खराब हो सकता है. मौसम विभाग के अनुसार 13 से 15 जून तक राज्यभर में भारी बारिश की आशंका है. इस दौरान राज्यभर में तेज हवाएं चलेंगी. मौसम विभाग ने वज्रपात को लेकर येलो अलर्ट जारी किया है.
इसे भी पढ़ें
देवघर में श्रावणी मेला की तैयारियां जोरों पर, नगर निगम ने इन 40 कामों के लिए फाइनल किया टेंडर
झुमरा पहाड़ पहुंचे वित्त मंत्री राधाकृष्ण किशोर, स्कूल में बने बच्चों के टीचर, देखिए तस्वीरें
Rath Yatra : कल जगन्नाथपुर मंदिर में 1 बजे से शुरू होगा महास्नान, जानिए पूरा कार्यक्रम