Weather Alert: भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) के रांची मौसम केंद्र ने ऑरेंज अलर्ट जारी किया है. कहा है कि झारखंड की राजधानी रांची समेत 11 जिलों में अगले 2 घंटे में वज्रपात हो सकता है. गर्जन के साथ वर्षा होने की सभी संभावना जतायी गयी है. मौसम विभाग ने तात्कालिक चेतावनी जारी कर यह बात कही है.
इन जिलों के लिए गर्जन के साथ वर्षा, वज्रपात का ऑरेंज अलर्ट
एक साथ दो तात्कालिक चेतावनी जारी की गयी है. पहली चेतावनी में 11 जिलों में गर्जन के साथ वर्षा और वज्रपात का अलर्ट जारी किया गया है, तो दूसरी चेतावनी में सिर्फ रांची के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है. मौसम विभाग ने जिन जिलों में वर्षा-वज्रपात का अलर्ट जारी किया है, उनमें रांची, बोकारो, देवघर, धनबाद, हजारीबाग, जामताड़ा, खूंटी, रामगढ़, लोहरदगा, सिमडेगा और पश्चिमी सिंहभूम जिले शामिल हैं.

खराब मौसम के लिए विभाग ने जारी किया दिशा-निर्देश
इन सभी जिलों के लोगों को सावधान और सतर्क रहने के लिए कहा गया है. मौसम विभाग ने दिशा-निर्देश जारी करते हुए कहा है कि इस मौसम को देखते हुए लोग सावधान और सतर्क रहें. अगर घर से बाहर हैं, तो सुरक्षित स्थानों में शरण ले लें. पेड़ के नीचे या किसी बिजली के पोल के आसपास न रहें. किसानों को सलाह दी गयी है कि वे अपने खेतों में न जायें. मौसम के सामान्य होने की प्रतीक्षा करें.
झारखंड की ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
रेड अलर्ट के बाद सबसे गंभीर चेतावनी है ऑरेंज अलर्ट
मौसम विभाग के ऑरेंज अलर्ट को गंभीर माना जाता है, क्योंकि यह रेड अलर्ट के बाद दूसरा सबसे बड़ा अलर्ट होता है. इसका अर्थ है कि भारी से भारी बारिश हो सकती है. इसलिए लोगों को बेहद सावधानी बरतने की जरूरत है. मौसम विभाग के दिशा-निर्देशों की बिल्कुल अनदेखी नहीं करनी चाहिए. प्रशासन को किसी भी स्थिति से निबटने के लिए अलर्ट मोड में रहने की जरूरत है.
इन 11 जिलों में बारिश का ऑरेंज अलर्ट हुआ है जारी
- रांची
- बोकारो
- देवघर
- धनबाद
- हजारीबाग
- जामताड़ा
- खूंटी
- रामगढ़
- लोहरदगा
- सिमडेगा
- पश्चिमी सिंहभूम
इसे भी पढ़ें
आज 25 जून 2025 को 14.2 किलो के एलपीजी गैस सिलेंडर की क्या है कीमत, यहां जानें एक-एक जिले का रेट
क्या है झरिया पुनर्वास संशोधित मास्टर प्लान! प्रभावितों को क्या-क्या मिलेगा, यहां पढ़ें