23.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Weather Today: साहिबगंज में मानसून की बारिश से किसानों के चेहरे खिले, बोकारो में वज्रपात से 2 की मौत

Weather Today: झारखंड के संताल परगना में भी मानसून की बारिश शुरू हो गयी है. साहिबगंज जिले के तालझारी प्रखंड में कल रात से झमाझम बारिश हो रही है. मंगलवार को भी रुक-रुककर बारिश हो रही है. इससे किसानों के चेहरे खिल उठे हैं. उनका कहना है कि यह बारिश खेती-किसानी के लिए फायदेमंद है. वहीं, बोाकरो जिले में वज्रपात से 2 लोगों की मौत हो गयी है.

Weather Today: साहिबगंज जिले के तालझारी प्रखंड में मानसून की बारिश (Monsoon Rain) से किसानों के चेहरे खिल गये हैं, तो बोकारो में ठनका गिरने (Lightning) से 2 महिलाओं की मौत हो गयी है. बोकारो जिले के चास स्थित पिंड्राजोरा अंतर्गत गोपालपुर हुड़ार गाढ़ा और बालीडीह के चैनपुर में वज्रपात से धनरोपनी कर रही 2 महिलाओं की मौत हो गयी. 6 अन्य लोग घायल भी हुए हैं. मृतकों के नाम मीरा देवी (35) और पार्वती देवी हैं. घटना सोमवार को शाम में हुई.

साहिबगंज के तालझारी प्रखंड में झमाझम बारिश

इधर, साहिबगंज के तालझारी प्रखंड मुख्यालय सहित आसपास के क्षेत्रों सोमवार की रात से झमाझम बारिश हो रही है, जिससे मौसम खुशनुमा हो गया है. बारिश ने लोगों को उमस भरी गर्मी से राहत दी है. रुक-रुककर हो रही बारिश से खेत-खलिहानों में पानी भर गये हैं. सड़कों पर पानी बह रहा है. कहीं कहीं जलजमाव की स्थिति बन गयी है, जिससे लोग परेशान हैं.

झारखंड की ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

Weather Today: वर्षा से तालझारी के किसान खुश

हालांकि, रुक-रुककर हो रही बारिश से प्रखंड के किसान काफी खुश हैं. किसानों का कहना है कि इस बारिश से खेती में काफी फायदा होगा. किसानों ने कहा कि उन्हें काफी दिनों से ऐसी बारिश का इंतजार था. किसानों ने धान की रोपाई युद्धस्तर पर करना शुरू कर दिया है. प्रखंड कार्यालय ने बताया है कि मंगलवार सुबह तक 93 प्रखंड में मिलीमीटर वर्षा हो चुकी थी.

इसे भी पढ़ें

Shravani Mela 2025: देवघर में बाबा बैद्यनाथ के मंदिर में पूजा, शृंगार का बदल गया है समय, नया समय यहां जानें

Indian Railways News: झारखंड और बिहार के यात्रियों के लिए खुशखबरी, रांची से इस जगह के लिए शुरू हुई स्पेशल ट्रेन

सावन में दलमा जाने वाले शिवभक्तों को देनी होगी 5 से 150 रुपए तक एंट्री फीस

Mithilesh Jha
Mithilesh Jha
प्रभात खबर में दो दशक से अधिक का करियर. कलकत्ता विश्वविद्यालय से कॉमर्स ग्रेजुएट. झारखंड और बंगाल में प्रिंट और डिजिटल में काम करने का अनुभव. राजनीतिक, सामाजिक, राष्ट्रीय-अंतरराष्ट्रीय विषयों के अलावा क्लाइमेट चेंज, नवीकरणीय ऊर्जा (RE) और ग्रामीण पत्रकारिता में विशेष रुचि. प्रभात खबर के सेंट्रल डेस्क और रूरल डेस्क के बाद प्रभात खबर डिजिटल में नेशनल, इंटरनेशनल डेस्क पर काम. वर्तमान में झारखंड हेड के पद पर कार्यरत.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel