Weather Today: साहिबगंज जिले के तालझारी प्रखंड में मानसून की बारिश (Monsoon Rain) से किसानों के चेहरे खिल गये हैं, तो बोकारो में ठनका गिरने (Lightning) से 2 महिलाओं की मौत हो गयी है. बोकारो जिले के चास स्थित पिंड्राजोरा अंतर्गत गोपालपुर हुड़ार गाढ़ा और बालीडीह के चैनपुर में वज्रपात से धनरोपनी कर रही 2 महिलाओं की मौत हो गयी. 6 अन्य लोग घायल भी हुए हैं. मृतकों के नाम मीरा देवी (35) और पार्वती देवी हैं. घटना सोमवार को शाम में हुई.
साहिबगंज के तालझारी प्रखंड में झमाझम बारिश
इधर, साहिबगंज के तालझारी प्रखंड मुख्यालय सहित आसपास के क्षेत्रों सोमवार की रात से झमाझम बारिश हो रही है, जिससे मौसम खुशनुमा हो गया है. बारिश ने लोगों को उमस भरी गर्मी से राहत दी है. रुक-रुककर हो रही बारिश से खेत-खलिहानों में पानी भर गये हैं. सड़कों पर पानी बह रहा है. कहीं कहीं जलजमाव की स्थिति बन गयी है, जिससे लोग परेशान हैं.
झारखंड की ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
Weather Today: वर्षा से तालझारी के किसान खुश
हालांकि, रुक-रुककर हो रही बारिश से प्रखंड के किसान काफी खुश हैं. किसानों का कहना है कि इस बारिश से खेती में काफी फायदा होगा. किसानों ने कहा कि उन्हें काफी दिनों से ऐसी बारिश का इंतजार था. किसानों ने धान की रोपाई युद्धस्तर पर करना शुरू कर दिया है. प्रखंड कार्यालय ने बताया है कि मंगलवार सुबह तक 93 प्रखंड में मिलीमीटर वर्षा हो चुकी थी.
इसे भी पढ़ें
सावन में दलमा जाने वाले शिवभक्तों को देनी होगी 5 से 150 रुपए तक एंट्री फीस