सिल्ली.
सिल्ली थाना अंतर्गत टूटकी पंचायत के टूटकी गांव के ऊपर चटानी खेत में गुरुवार की शाम वज्रपात की चपेट में आने से एक महिला की मौत हो गयी. वहीं एक महिला गंभीर रूप से घायल हो गयी. जानकारी के मुताबिक संज्योती देवी व कल्पना देवी खेत में धान रोपनी कर रही थीं. इसी दौरान शाम पांच बजे तेज बारिश के साथ हुई वज्रपात की चपेट में आने से संज्योती खेत में ही अचेत होकर गिर गयी, वहीं कल्पना देवी गंभीर रूप से घायल हो गयी. सूचना पाकर पहुंचे ग्रामीण और परिजनों ने घायलों को सिल्ली अस्पताल लाया, जहां चिकित्सकों ने संज्योति देवी को मृत घोषित कर दिया. मृतका पश्चिम बंगाल के झालदा थाना अंतर्गत बनसा गांव निवासी वीरेंद्र महतो की पत्नी संज्योति देवी (40) बताया गया है. वह अपने फूफा टूटकी निवासी हरिशचंद्र महतो के खेत में धान रोपनी कर रही थी. इधर घायल राधापदो महतो की पत्नी कल्पना देवी का इलाज सिल्ली के सामुदायिक अस्पताल में चल रहा है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है