कांके.
थाना क्षेत्र के रांची-पतरातू मार्ग पर नगड़ी गांव के समीप सड़क दुर्घटना में हुसीर निवासी महिला रहीमन खातून (70) की घटनास्थल पर ही मौत हो गयी. वहीं महिला का भाई सोहराब अंसारी गंभीर रूप से घायल हो गये. उनका इलाज निजी अस्पताल में चल रहा है. हादसा गुरुवार को लगभग 11.40 बजे की है. प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार तेज रफ्तार कार संख्या जेएच 01 एफएस 4811 ने मोटरसाइकिल संख्या जेएच 01 डीवी 7538 को पीछे से धक्मा मार दी. इसके बाद कार ड्राइवर भाग गया. वहीं आक्रोशित ग्रामीणों ने कार का शीशा तोड़ दिया और मुआवजे की मांग, ब्रेकर बनाने, जांच, अभियुक्त की गिरफ्तारी व घायल का इलाज का खर्च आदि की मांग को लेकर दोपहर 12 बजे सड़क जाम कर दी. जाम कर रहे ग्रामीणों को डीएसपी अमर कुमार पांडेय, सीओ विजय कुमार, थाना प्रभारी प्रकाश रजक नेसमझाने का प्रयास किया. डीएसपी के लिखित आश्वासन के बाद ग्रामीणों ने लगभग चार घंटे बाद शाम चार बजे जाम खत्म किया. मौके पर पीड़ित परिवार को 10 हजार रुपये तत्काल सहायता राशि दी गयी.फोटो, क्षतिग्रस्त कार व सड़क जाम करते ग्रामीण.
फोटो, फाइल फोटो रहीमन खातून.B
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है