प्रतिनिधि, रातू.
थाना क्षेत्र के दलादिली की ओर से आ रही कार ने शनिवार को दिन के 10 बजे सिमलिया स्थित मुंडा मसना के पास स्कूटी सवार को अपनी चपेट में ले लिया. जिससे सिमलिया निवासी मदन गोप की पत्नी पानो देवी (45) की दुर्घटनास्थल पर ही मौत हो गयी. जबकि, उनका दामाद मांडर के कैंबो निवासी अरुण गोप, बेटी सुषमा और दो साल की नातिन जख्मी हो गये. कार चालक को भी चोटें आयी है. हादसे के विरोध में ग्रामीणों ने रिंग रोड को एक घंटे तक जाम कर दी. लोगों ने सड़क पर स्पीड ब्रेकर बनवाने, नजदीक के पेट्रोल पंप के मालिक द्वारा सड़क पर किये गये अतिक्रमण को हटवाने और मृतका के आश्रितों को मुआवजा देने की मांग की. सड़क जाम की सूचना पर पुलिस पहुंची और लोगों को समझा कर रोड जाम हटवाया. थानेदार रामनारायण सिंह ने दूरभाष पर सड़क जाम कर रहे लोगों को रांची एसडीओ से बात करायी. इसके बाद सभी मांगों को पूर्ण करने के आश्वासन के बाद लोग हटे. पुलिस ने शव का पंचनामा कर रिम्स में पोस्टमार्टम कराने के बाद उसके परिजनों को सौंप दिया. पुलिस ने कार को जब्त कर लिया है. परिजनों ने बताया कि चारों घर का राशन लेने दुकान जा रहे थे. इधर एक घंटे के जाम में रिंग रोड के दोनों ओर वाहनों की लंबी कतारें लग गयी.सिमलिया के मुंडा मसना के पास कार की चपेट में आये स्कूटी सवारB
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है