Sohrai Painting: झारखंड में उषा मार्टिन फाउंडेशन ग्रामीण क्षेत्रों की महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने की दिशा में लगातार ठोस पहल कर रहा है. जानकारी के अनुसार, टाटीसिलवे और आसपास के गांवों में अब तक 85 से अधिक महिलाओं को रोजगारोन्मुख प्रशिक्षण से जोड़ा गया है. इसके साथ ही महिलाओं को जूट बैग, फोल्डर व कागज के ठोंगे बनाने का काम सिखाया गया है. फाउंडेशन ने इन्हें ठोंगा निर्माण से भी जोड़ा है. समूह अब प्रतिदिन एक स्थानीय कंज्यूमर स्टोर को 1000 ठोंगे उपलब्ध करा रहा है.
सोहराई पेंटिंग से अर्जित की आय

बताया जाता है कि फाउंडेशन ने महिलाओं को पारंपरिक सोहराई पेंटिंग, बांस हस्तशिल्प और मछली पालन जैसे विविध क्षेत्रों में स्वरोजगार से जोड़ा है. इसी का प्रतिफल है कि हरातू गांव की महिलाओं ने ‘रोशनी स्वयं सहायता समूह’ बनाकर सोहराई पेंटिंग के जरिए केवल तीन महीने में 40000 की आय अर्जित की है. ये समूह की महिलाएं अब न केवल खुद पेंटिंग करती हैं, बल्कि उनके लिए आवश्यक सामग्री जुटाने और विपणन का कार्य भी स्वयं कर रही हैं.
झारखंड की ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
ठेले से आसान हुआ स्वरोजगार

गांवों की महिलाओं की मांग पर फाउंडेशन ने उन्हें स्वचालित ठेले भी उपलब्ध कराये हैं. इसमें गीता लिंडा (आरा), प्रेमिका कुजूर, नीलम कुमारी (हेसल), दमयंती गारी (बरकुंबा) व पूनम देवी (हरातू) शामिल हैं. इन महिलाओं का कहना है कि पहले संसाधनों की कमी के कारण काम शुरू करना कठिन था. पर अब स्वरोजगार की राह आसान हो गयी है.
फाउंडेशन के प्रमुख ने क्या बताया
वहीं, उषा मार्टिन फाउंडेशन के प्रमुख डॉ मयंक मुरारी बताते हैं कि वर्ष 2024 में फाउंडेशन ने 300 से अधिक ग्रामीण महिलाओं को टेलरिंग, ब्यूटिशियन, फूड एंड बेवरेज, फैशन डिजाइनिंग, कढ़ाई, कप-प्लेट निर्माण और अन्य रोजगारमूलक कार्यों से जोड़ा है. फाउंडेशन की ओर से सुदूरवर्ती गांवों में संचालित एकल विद्यालयों में अब सोलर लाइट, दरी, किताबें व खेल सामग्री भी उपलब्ध करायी गयी है.
यह भी पढ़ें JMM X Account Hack: झामुमो का ‘एक्स’ हैंडल हैक, सीएम हेमंत सोरेन ने दिये जांच के आदेश
शिक्षा की गुणवत्ता को बना रही बेहतर
इस संबंध में शिक्षा समन्वयक वरुण कुमार के अनुसार, बैजनाथ टाटा, सिरका, असरी, शासनबेड़ा, जराटोली, बानपुर, जरगा, मेढ़ा, कामता और जिदू जैसे गांवों में यह पहल शिक्षा की गुणवत्ता को बेहतर बना रही है. 15 आदिवासी युवतियों को एकल विद्यालयों में शिक्षक बनाया गया है.
यह भी पढ़ें Ranchi News: इंस्टाग्राम पर ऑनलाइन वर्क एड देखना पड़ा महंगा, साइबर अपराधियों ने लगाया एक लाख का चूना
यह भी पढ़ें Liquor Shops: झारखंड में जिलास्तर पर तय होगी शराब दुकानों की संख्या, JSBCL करेगा राजस्व निर्धारण