रांची. राज्य में महिला सुरक्षा को लेकर डीजीपी अनुराग गुप्ता ने पुलिस मुख्यालय में नये सिरे से महिला सुरक्षा कोषांग का गठन किया है. इस कोषांग का नेतृत्व डीआइजी बजट संध्या रानी मेहता करेंगी. अन्य अधिकारी उन्हें सहयोग करेंगे. पूर्व में पुलिस मुख्यालय के स्तर से एडीजी ट्रेनिंग के नेतृत्व में सुरक्षा कोषांग का गठन किया गया था. इनके तबादले के बाद अब नये सिरे से कोषांग का गठन किया गया है. कोषांग को महिला हेल्पलाइन, निर्भया शक्ति, शक्ति कमांडो आदि से समन्वय स्थापित कर इनके कार्यों का सुपरविजन करने की जिम्मेवारी दी गयी है.
महिला सुरक्षा कोषांग को कई जिम्मेदारी दी गयी
इसके अलावा महिला सुरक्षा कोषांग को महिला अपराध से जुड़े मामले में क्षेत्रवार केस के अनुसंधान की प्रगति की समीक्षा करने की भी जिम्मेवारी दी गयी है. सुरक्षा कोषांग को जिले के पुलिस अधिकारी भी महिला अपराध से संबंधित मामले की जानकारी उपलब्ध करायेंगे, ताकि सुरक्षा कोषांग अपने कार्यों को उचित तरीके से निष्पादित कर सके. महिला सुरक्षा कोषांग को इस बात की जिम्मेवारी दी गयी है कि थाना में महिला अपराध को लेकर दर्ज केस विशेषकर पोक्सो एक्ट, रेप, सामूहिक दुष्कर्म, अभद्र व्यवहार और दहेज उत्पीड़न सहित अन्य मामले में प्राथमिकी, अनुसंधान और समय-समय पर निर्गत सुपरविजन रिपोर्ट की समीक्षा की जाये.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है