Women Success Story: रांची-रीना देवी. एक वक्त था जब उनके पास आमदनी का कोई जरिया नहीं था. जिंदगी किसी तरह चल रही थी. वर्ष 2012 में उनके जीवन में बदलाव तब आया जब किसी ने उनके घर को किराए पर लिया और वहां मलाई बर्फ की मशीन लगायी. रीना ने वहां मजदूरी करनी शुरू की. इससे आमदनी होने लगी. इसके बाद महिला समूह से लोन लेकर आइसक्रीम, बर्फ की सिल्ली और जार में पानी बेचना शुरू कर दिया. वह मजदूर से सफल उद्यमी बन गयीं. अब वह सालाना छह लाख रुपए से अधिक कमाती हैं.
लोन लेकर शुरू किया कारोबार
पलामू के दुर्गा सखी मंडल स्वयं सहायता समूह (SHG) से वर्ष 2017 में रीना देवी ने लोन लिया और एक छोटा सा कारखाना शुरू किया. वह आइसक्रीम और बर्फ की सिल्ली बनाने लगीं. पति-पत्नी दिन-रात मेहनत करने लगे और अलग-अलग तरह की आइसक्रीम और कुल्फी तैयार करने लगे. इससे अच्छी आमदनी होने लगी.
मजदूर से महिला उद्यमी तक का सफर
रीना देवी आइसक्रीम, बर्फ की सिल्ली और जार में पानी बेचती हैं. परिवार का भी उन्हें पूरा साथ मिलता है. मजदूर से महिला उद्यमी तक का उन्होंने सफर तय किया. रीना की मेहनत ने उन्हें एक सफल उद्यमी बना दिया है. गांव की महिलाएं इनके जीवन में आए बदलाव से प्रेरित हो रही हैं.
अब परिवार की कर रही हैं आर्थिक मदद
रीना देवी बताती हैं कि कभी वह आर्थिक तंगी से गुजर रही थीं, लेकिन अपनी मेहनत और स्वयं सहायता समूह की मदद से कारोबार कर उद्यमी बन गयी हैं. अब वह अपने परिवार की भी मदद कर रही हैं.
ये भी पढ़ें: Sawan 2025: झारखंड में अनोखी बूढ़ी कांवर यात्रा, 70 साल की दादी को ऐसे बुढ़वा महादेव का कराएंगे दर्शन
ये भी पढ़ें: लद्दाख के प्रसिद्ध बौद्ध मठों के संरक्षण में जुटे सीयूजे के प्रोफेसर्स, जांस्कर के भिक्षुओं ने किया सम्मानित