मांडर.
आजीविका महिला संकुल स्तरीय प्राथमिक स्वावलंबी सहकारी समिति लिमिटेड टांगरबसली की तृतीय वार्षिक आमसभा गुरुवार को हुई. जिसमें कोषाध्यक्ष पिंकी उरांइन ने वित्तीय वर्ष 2024-25 का लेखा-जोखा प्रस्तुत किया. समिति के माध्यम से अच्छा प्रदर्शन कर रहे एसएचजी, ग्राम संगठन व किसानों को प्रशस्ति पत्र तथा मंईयां सम्मान योजना का लाभ उठा कर मुर्गी, बकरी व सूकर पालन तथा टपक सिंचाई से खेती कर अपने परिवार का आर्थिक सहयोग कर रही महिलाओं को पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया. आमसभा में जेएसएलपीएस के बीपीएम धीरेंद्र मोहन, अध्यक्ष सरिता तिग्गा ने विचार व्यक्त किये. समिति के माध्यम से बेहतर कार्य कर रही महिलाओं का उत्साहवर्धन किया. संचालन सीएलएफ की अध्यक्ष संजना एक्का ने किया. मौके पर खालिद, एतवरिया कुजूर, कविता उरांव, बंधु टोप्पो, सुमन देवी, सुनीता देवी, प्रीति कुमारी, रूपन टोप्पो, सुषमा देवी, पुष्पा भलेरिया केरकेट्टा, स्मृति, मैनी उरांइन, बीएमएमयू के सदस्य, सखी मंडल की दीदीयां आदि मौजूद थे.आजीविका महिला संकुल स्तरीय प्राथमिक स्वावलंबी सहकारी समिति की वार्षिक आमसभा
मांडर 2, आमसभा में उपस्थित अतिथि व अन्य.B
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है