23.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

एनके एरिया के असंगठित मजदूर 13-14 जुलाई की हड़ताल की तैयारी में

सीसीएल एनके एरिया में 13 और 14 जुलाई को होनेवाली असंगठित मजदूरों की दो दिवसीय हड़ताल को लेकर बुधवार को बैठक की गयी.

फोटो:- 09 खलारी 05:- बैठक में शामिल असंगठित मजदूर व मजदूर नेता. खलारी. सीसीएल एनके एरिया में 13 और 14 जुलाई को होनेवाली असंगठित मजदूरों की दो दिवसीय हड़ताल को लेकर बुधवार को बैठक की गयी. बैठक में उपस्थित मजदूरों ने एकजुटता दिखाते हुए कहा कि यह हड़ताल मजदूरों के अधिकार और सम्मान की लड़ाई है. इसे ऐतिहासिक बनाया जायेगा. बैठक में उपस्थित सभी मजदूरों ने आउटसोर्सिंग कंपनियों और सीसीएल प्रबंधन के समक्ष अपनी प्रमुख मांगों को दोहराया. जिनमें स्थानीय मजदूरों को प्राथमिकता के आधार पर रोजगार देने, सीएमपीएफ की राशि का तत्काल भुगतान आदि मांगें प्रमुख हैं. मजदूरों ने स्पष्ट कहा कि हड़ताल के दिन एक भी कोयला लदा रैक नहीं निकलने दिया जाएगा. उनका यह भी कहना था कि असंगठित मजदूर लंबे समय से शोषण का शिकार हैं और अब वे अपने अधिकारों को लेकर किसी भी हद तक जाने को तैयार हैं. बैठक में मजदूर नेता अब्दुल्ला अंसारी के अलावा अमजद खान, अशोक सिंह, कृष्णा सिंह, जसीम अंसारी, उपेन्द्र ठाकुर, संदीप कुमार, सिलदेव कुमार, राजीव तूरी, बबलू अंसारी, इरशाद खान, राजू तूरी, मोहन एक्का, महमूद अंसारी, दिलीप साव, वेदप्रकाश पांडेय, आशिक अंसारी, जगमोहन भगत, संतोष सिन्हा, उदय सिंह, प्रवीण सिंह, फारूख अंसारी व जयदीप कुमार सहित अन्य असंगठित मजदूर उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel