पिपरवार. एचपीसी वेतन की मांग कर रहे बचरा साइडिंग के असंगठित मजदूरों का अनिश्चितकालीन धरना लगातार चौथे दिन गुरुवार को भी जारी रहा. पिपरवार जीएम ऑफिस के समक्ष धरना स्थल पर ही मजदूरों ने भोजन बनाने की व्यवस्था की है. जानकारी के अनुसार मजदूर इस दौरान साइडिंग में ड्यूटी भी कर रहे हैं. शिफ्ट ड्यूटी के क्रम में जिनकी ड्यूटी नहीं होती है, वे धरना पर बैठ जाते हैं. मजदूरों ने बताया कि उनकी प्रबंधन के साथ वार्ता हुई है. लेकिन कोई समाधान नहीं निकल सका. बताया कि वे सात जुलाई तक हेम्स कंपनी के मालिक के आने की प्रतीक्षा कर रहे हैं. यदि कंपनी के साथ वार्ता संतोषजनक नहीं होता है तो वे अपनी मांगों को लेकर बड़ा कदम उठायेंगे. जिसकी सारी जिम्मेवारी प्रबंधन व हेम्स कंपनी की होगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है