24.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Ranchi News : जेएन कॉलेज धुर्वा में कार्यशाला का समापन

प्रतिभागियों के बीच प्रमाणपत्र का वितरण

रांची. जेएन कॉलेज धुर्वा अंतर्गत भूगोल विभाग व आइक्यूएससी के संयुक्त तत्वावधान में सत्र 2022-26 के सेमेस्टर चार के विद्यार्थियों के लिए सात दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया गया. जिसका विषय था फंडामेंटल ऑफ रिमोट सेंसिंग एंड जीआइएस टेक्निक्स यूजिंग क्यू जीआइएस सॉफ्टवेयर. समापन के अवसर पर प्राचार्या डॉ शमशुन नेहार ने सभी प्रतिभागियों के बीच प्रमाणपत्र का वितरण किया. संचालन डॉ कुमारी सुंदरम ने किया. इस अवसर पर डॉ प्रमोद कुमार सिंह, प्रो जगदीश लोहरा, डॉ अनिल कुमार पांडेय, डॉ विद्यानंद चौधरी, डॉ पुष्कर सिंंह, डॉ राजेश कुमार, प्रो सत्यनारायण उरांव, डॉ नेहा निधि तिर्की, प्रो जया नलिनी एक्का आदि उपस्थित थे.

इंदिरा गांधी राष्ट्रीय कला केंद्र का स्थापना दिवस आज

रांची. इंदिरा गांधी राष्ट्रीय कला केंद्र का 38वां स्थापना दिवस शुक्रवार को मनाया जायेगा. इस अवसर पर केंद्र के क्षेत्रीय कार्यालय रांची और डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी विवि के जनजातीय एवं क्षेत्रीय भाषा विभाग के संयुक्त तत्वावधान में दिन के 11 बजे से समारोह का आयोजन होगा. क्षेत्रीय निदेशक डॉ कुमार संजय झा ने कहा कि इस अवसर पर डीएसपीएमयू के कुलपति डॉ टीके शांडिल्य, रजिस्ट्रार डॉ नमिता सिंह, डॉ आनंद वर्धन, डॉ विनोद कुमार उपस्थित रहेंगे. समारोह में हिंदुस्तानी शास्त्रीय गायिका डॉ सुभद्रा देसाई अपनी प्रस्तुति देंगी. जबकि जनजातीय देवलोक अौर धार्मिक परंपराएं, फोल्क, ट्रेडिशनल आर्ट एंड क्राफ्ट ऑफ झारखंड, शास्त्र, समाज, संस्कृति अौर विज्ञान, फणीश्वरनाथ रेणु समय, साहित्य अौर समाज के शिल्पी तथा खुदीराम बोस द यंग मार्टियर ऑफ प्री इंडिपेंडेंट इंडिया विषय पर पुस्तक विमोचन किया जायेगा. कार्यक्रम का आयोजन डीएसपीएमयू सभागार में होगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel